अमनौर की खबरें : शिक्षक के साथ शिक्षक द्वारा अमर्यादित व्यवहार करना पड़ा महंगा, दर्ज हुई प्राथमिकी
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
कोविड का टीकाकरण करने गई एएनएम व अधिकारियों के साथ अमर्यादित ब्यवहार करने के मामले में एक शिक्षक के बिरुद्ध थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई।प्रखण्ड बिकाश पदाधिकारी मंजूल मनोहर मधुप ने थाना में लिखित शिकायत कर शिक्षक के बिरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है।दर्ज प्राथमिकी में भेल्दी थाना क्षेत्र के गणेश पट्टी गांव के कुमार अमरेंद्र को अभ्युक्त बनाया गया है।अभ्युक्त अमनौर के मिडिल स्कूल मंदरौली के सहायक शिक्षक है।दर्ज प्राथमिकी में बताया गया है कि माइक्रो प्लान के तहद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रतिनियुक्त एएनएम निक्कू कुमारी टीका लगाने गई हुई थी।बिद्यालय के प्रभारी शिक्षक द्वारा टीकाकरण कार्य को अवरुद्ध करते हुए महिला के साथ अभद्रता पूर्ण ब्यवहार किया गया।जिसको सुन अधिकारी बिद्यालय पहुँचे ।जहा शिक्षक ने अधिकारियो के साथ अमर्यादित दण्डात्म ब्यवहार किया गया।थाना अद्घ्यक्ष सुजीत कुमार चौधरी ने कहा कि प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है।जांच कर करवाई करने की बात कही।
खाद दुकानदार के पुत्र ने जदयू प्रखंड अध्यक्ष को जान से मारने को दिया धमकी
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
जदयू प्रखंड अध्यक्ष के साथ गाली गलौज, जान से मारने की धमकी के साथ दस हजार रुपये भी लूट लिये जाने की बात प्रकाश में आया है.
जिसको लेकर जदयू प्रखंड अध्यक्ष ने अमनौर थाने में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. मामला थाना क्षेत्र अमनौर हरनारायण का है . दर्ज प्राथमिकी में जदयू प्रखंड अध्यक्ष राजकुमार कुशवाहा ने बताया कि मेरे पास एक किसान यूरिया के पाकेट सरकारी रेट में कहीं से दिलवाने के लिये गुहार लगायी तो मैंने प्रखंड कृषि पदाधिकारी को फोन पर किसान के लिए पैरवी कर उसे किसी के पास से यूरिया उचित रेट में दिलवाने की बात कही.
जिसके बाद कृषि पदाधिकारी ने स्थानीय अंशु खाद बीज भंडार विक्रेता को फोन पर उस किसान को उचित दर पर खाद देने की बात कह दिया गया. जहां किसान पहुंचा तो दो वह विक्रेता दो सौ सत्तर की जगह उससे चार सौ रुपये की मांग करने लगा. जिसकी शिकायत बीएओ से कर बताया कि वह चार सौ रुपये की मांग कर रहा है. थोड़ी देर बाद उक्त दुकानदार के पुत्र अंकित कुमार व अज्ञात दो-तीन व्यक्ति मेरे पास आये और गालीगलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देने लगे.वहीं पिस्टल के बल पर दस हजार रुपए भी लूट लिये. अमनौर पुलिस ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.
यह भी पढ़े
सिधवलिया की खबरें : किशोरी का किया अगवा, प्राथमिकी दर्ज
क्या कोल्ड वार-2, पिछड़ रहा है अमेरिका?
मशरक में कचरा प्रबंधन यूनिट का हुआ उद्घाटन
ऐसा कोई राज्य नहीं होगा जिसकी सरकारें शराब माफियाओं से प्रभावित नहीं होती होंगी?