सीवान में घर के बाहर खेल रहे बच्चे के ऊपर गिरा बिजली का तार, मौत
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
बिहार के सीवान जिले में मकान के बाहर खेल रहे छात्र के ऊपर बिजली का तार टूट कर गिर जाने से छात्र की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई हैं। छात्र की मृत्यु होने के बाद स्थानीय लोगों ने सड़क पर आगजनी कर यातायात को पूरी तरह से बाधित कर दिया है और विद्युत विभाग पर लापरवाही का गंभीर आरोप लगाते हुए दोषी विभाग के कर्मचारियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
घटना सीवान जिले के सिसवन थाना क्षेत्र के सिसवन गांव की है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि शनिवार की दोपहर करीब 2 बजे एक 13 वर्षीय छात्र मकान के बाहर खेल रहा था। इसी दौरान मकान के सामने से गुजर रहे सर्विस तार टूट कर छात्र के ऊपर गिर गया। घटना में छात्र की झुलस जाने से मृत्यु हो गई है। हादसे में मृतक की पहचान सिसवन गांव निवासी अशोक कुमार भगत का 13 वर्षीय पुत्र दीपक कुमार भगत उर्फ भोला के रूप में हुई है।
मकान के आगे खेल रहे छात्र के ऊपर धारा प्रवाहित विद्युत तार गिर जाने से मृत्यु होने के बाद परिवार में चीख-पुकार मच गई। जैसे ही छात्र की मृत्यु होने की जानकारी आसपास के लोगों को हुई भारी संख्या में भीड़ एकत्रित हो गई। इसके बाद विद्युत विभाग की लापरवाही का आरोप लगाते हुए सैकड़ों संख्या में ग्रामीणों ने सिसवन-सीवान मुख्य सड़क को जाम कर मृतक के परिजनों को मुआवजे की मांग की गई।
वहीं सीवान सिसवन मुख्य सड़क जाम होने की जानकारी जैसे ही प्रखंड के आला अधिकारियों को हुई। जानकारी मिलते ही प्रखंड विकास पदाधिकारी सूरज कुमार सिह तथा अंचलाधिकारी सतीश कुमार थानाध्यक्ष के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। इसके बाद सड़क पर आगजनी कर यातायात बाधित कर रखे लोगों को काफी घंटों तक समझा बुझाकर शांत कराया। इसके बाद मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा दिलाने के आश्वासन दी। इसके काफी देर के बाद जाम को हटाया गया।
यह भी पढ़े
सिधवलिया की खबरें : किशोरी का किया अगवा, प्राथमिकी दर्ज
क्या कोल्ड वार-2, पिछड़ रहा है अमेरिका?
मशरक में कचरा प्रबंधन यूनिट का हुआ उद्घाटन
ऐसा कोई राज्य नहीं होगा जिसकी सरकारें शराब माफियाओं से प्रभावित नहीं होती होंगी?