नेताओं को ठंडा करने का अभियान शुरू हो गया है–भाजपा
यात्रियों से भरी बस में लगी आग, ड्राइवर की सूझबूझ से बची 40 लोगों की जान
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
बिहार के समस्तीपुर में बीजेपी के नेता रघुवीर स्वर्णकार की हत्या पर बिहार भाजपा ने डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पर तंज कसा है। बिहार बीजेपी इस घटना को तेजस्वी यादव के उस बयान से जोड़कर देख रही है जिसमें उन्होंने बीजेपी के एक नेता(नित्यानंद राय) को ठंडा कर देने की चेतावनी दी थी। पार्टी के टि्वटर हैंडल से बीजेपी ने कहा है कि बिहार में भाजपा नेताओं को ठंडा करने का अभियान शुरू हो गया है।
लेकिन, बीजेपी ने यह भी दावा किया है कि भाजपा को डराना नामुमकिन है। आतंक राज के डर से बीजेपी कभी नहीं रुकेगी। ट्विटर संदेश में लिखा गया है कि जिनके रगों में राष्ट्रप्रेम लहू बनकर दौड़ता है उन्हें डराना नामुमकिन है।
रघुवीर स्वर्णकार की हत्या के मामले में बीजेपी के प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने नीतीश सरकार पर तीखा वार किया है । एक चैनल से बातचीत में बीजेपी नेता ने कहा कि बिहार में जंगलराज 3 आ गया है। सरकार बनते 1 सप्ताह भी नहीं बीते हैं और हत्या की घटनाएं बहुत तेजी से बढ़ गई हैं। भारतीय जनता पार्टी के मंडल के अध्यक्ष और प्रभारी रहे नेता की हत्या की घटना दर्शाता है कि बिहार अपराधियों के गिरफ्त में है। अपराधियों पर सरकार का कोई नियंत्रण नहीं है। अपराधियों को विश्वास हो गया है कि हमारी सरकार है, कोई हमारा कुछ नहीं बिगाड़ पाएगा।
शनिवार की रात समस्तीपुर बीजेपी के खानपुर मंडल अध्यक्ष रहे रघुवीर स्वर्णकार को अपराधियों ने उनके दरवाजे पर गोलियों से भून दिया था। भाजपा नेता स्वर्ण आभूषण के कारोबारी थे। दुकान बंद करने के बाद वे अपने एक कर्मी दिलीप के साथ घर पहुंचे थे। गाड़ी से उतरते ही घात लगाए अपराधियों ने उन पर फायरिंग कर दी। परिजन अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इस घटना में कर्मी दिलीप को भी गोली लगी है।
रविवार को घटना के विरोध में स्वर्ण व्यवसायियों के साथ भाजपा के नेता सड़क पर उतर गए। खानपुर में नेताओं ने दिवंगत नेता के शव के साथ सड़क जाम कर दिया। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में गाड़ियां फस गई। मौके पर पुलिस पहुंची और डीएसपी मुख्यालय ने अपराधियों की त्वरित गिरफ्तारी का आदेश दिया तब जाकर जाम हटाया गया। इस बीच खानपुर थाना अध्यक्ष को लाइन हाजिर कर दिया गया है।
यात्रियों से भरी बस में लगी आग, ड्राइवर की सूझबूझ से बची 40 लोगों की जान
राजधानी पटना में रविवार की सुबह गाय घाट ओवरब्रिज पर यात्रियों से भरी एक बस में आग लग गई। बस में करीब 40 यात्री सवार थे। घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई। हालंकि ड्राइवर और उपचालक की सूझबूझ से सभी यात्रियों की जान बच गई।
बताया जा रहा है कि यात्रियों को लेकर एक प्राइवेट बस हाजीपुर से पटना आ रही थी। इसी दौरान गायघाट ओवर ब्रिज के पास बस में अचानक आग लग गई। बस में आग बैटरी में शार्ट-सर्किट के चलते लगी। बस में धुआं उठते देख ड्राइवर ने बस को रोक दी और उपचालक ने भी यात्रियों को बस से बाहर निकाल दिया।
वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पटना फायर ब्रिगेड की टीम ने घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। बताया गया है कि फायर ब्रिगेड टीम के पहुंचने से पहले ही बस बीच सड़क पर धू-धूकर जलकर राख हो गई।
पूरे मामले को लेकर पुलिस ने बताया कि गायघाट ओवर ब्रिज के बीचो-बीच एक बस में आग लगने की सूचना मिली थी। बस हाजीपुर से पटना की तरफ आ रही थी। बस में आग बैटरी में शॉर्ट सर्किट से लगी थी। ड्राइवर ने बस को ओवर ब्रिज के किनारे रोककर सभी यात्रियों को बाहर निकाल दिया था, इस वजह से बड़ा हादसा टल गया।
- यह भी पढ़े……
- कैसे हड्डियों से खत्म हो जायेंगी कैल्शियम ?
- टोमेटो फ्लू से हो जाएं सावधान,लक्षण दिखने पर बच्चों का तुरंत कराएं चेकअप
- जानलेवा हमला करने के बाद झाड़ियों में फेंक दिया