भारतीय कम्यूनिस्ट के अमनौर अंचल परिषद का सम्‍मेलन आयोजित

भारतीय कम्यूनिस्ट के अमनौर अंचल परिषद का सम्‍मेलन आयोजित

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, मृत्‍युंजय तिवारी, भेल्‍दी, सारण (बिहार):

भारतीय कम्यूनिस्ट के अमनौर अंचल परिषद् अंतर्गत शेखपुरा शाखा का सम्मेलन धूमधाम से पैगा बाजार किया गया । जिसकी अध्यक्षता डॉक्टर मैनेजर सिंह और कालिका राय संयुक्त रूप किए तथा उदघाटन अंचल सचिव सह विधान पार्षद प्रतिनिधि भाई अवधेश कुमार ने पार्टी के झंडा फहराकर किया ।

 

अंचल सचिव ने शहीद कॉमरेड जालेश्वर राय के तैल चित्र पर माल्यार्पण भी किया गया। अंचल सचिव ने अपने उद्घाटन भाषण में कहा कि आज देश को वामपंथ की अति आवश्यकता है क्योंकि भाजपा की सरकार देश को हिंदू मुसलमान और मंदिर मस्जिद के नाम पर नौजवानों को रोजगार के मुद्दा से भटकाकर रखना चाहती है।

ऐसी परिस्थिति में कम्युनिस्ट पार्टी के एक एक सदस्य की ये जिम्मेवारी बनती हैं नौजवानों, किसानों और मजदूरों को राजनीतिक ज्ञान देकर जागरूक करे ताकि सभी लोग मुख्य मुद्दा बेरोजगारी, निजीकरण, महंगाई जैसी समस्या से निजात मिले। तत्पश्चात निवर्तमान शाखा सचिव कॉमरेड रामकथीन राय ने कहा कि अब मैं शाखा सचिव नहीं रहना चाहता हूं।

मैं चाहता हूं कि युवा साथी चन्द्र प्रकाश सिंह को शाखा सचिव तथा बीरेंद्र राय एवम सुरेश राय को सहायक सचिव चुना जाए जिस पर सभी सदस्य ने ताली बजाकर सहमति जताई। युवा सचिव से पार्टी एवम जनता को ज्यादा उम्मीद है जिसको नव निर्वाचित सचिव ने भी खड़ा उतरने का प्रयास करूंगा।

सम्मेलन मे मुख्य रूप से अंचल सचिव अवधेश कुमार, सहायक अंचल सचिव रामसिंगाशन राय, सुरेश रंजन, राजेश सिंह, भूषण सिंह, पैगा मित्रासेन शाखा सचिव कुमार दर्शानंद, बीरेंद्र राय बीरेंद्र तिवारी , नजरे आलम, मुंशी राय, रामकथिन राय, सरपंच अरबिंद राय आदि लोगो ने भाग लिया।

यह भी पढ़े

बड़हरिया महावीरी मेला को लेकर लाइसेंसधारियों और गणमान्य लोगों की हुई बैठक

महिला को गोली मार किया घायल

भगवानपुर व सकरी में महावीरी अखाड़ा मेला की चल रही है तैयारियां

क्या एक वर्ग की बढ़ती आबादी से बढ़ जाती हैं समस्याएं?

महिला रिमांड होम में सेक्स रैकेट चलाती थी अधीक्षिका,क्यों ?

Leave a Reply

error: Content is protected !!