पति-पत्नी के विवाद में पत्नी की हुई मौत, हत्या या आत्महत्या के जांच में जुटी पुलिस
मृतिका के मायके वालों ने पति,सास व ससुर के खिलाफ हत्या का कराया मुकदमा
पति फरार,सास-ससुर गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)
सोमवार की सुबह रघुनाथपुर थानाक्षेत्र के मिर्जापुर गांव से एक महिला की मौत की खबर मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई.और थानाध्यक्ष तनवीर आलम अपने दल बल के साथ घटनास्थल के तरफ रवाना हो गए।मिर्जापुर गांव निवासी पप्पू राम व पत्नी संजू देवी के बीच हुए परिवारिक कलह/विवाद में पत्नी की मौत की खबर ने सबको झकझोर कर रख दिया.
बन्द कमरे में मिले मृतिका के शव के गले पर निशान देखने से प्रथम दृष्टया यह प्रतीत होता है कि महिला की मौत गला दबने से हुई है.अब गला दबाकर किसी ने हत्या की है या मृतिका ने खुद फ़ंसरी लगाकर आत्महत्या की है यह जांच का विषय हैं।पुलिस ने शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए सीवान भेज दिया।
मृत महिला के भाई धर्मेंद्र राम के लिखित शिकायत पर पति पप्पू राम,सास लक्ष्मीनिया देवी व ससुर कपिलदेव राम के खिलाफ मारपीट कर हत्या किए जाने का मुकदमा दर्ज हुआ है.
मालूम हो कि आठ साल पहले पप्पू राम की शादी सिसवन थानाक्षेत्र के नन्दामुड़ा गांव निवासी जीतन राम की पुत्री संजू के साथ हुई थी। मृत महिला की दो पुत्री 8 व 2 वर्ष की हैं।
रघुनाथपुर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सास व ससुर को गिरफ्तार कर लिया जबकि पति फरार हैं।जिसकी गिरफ्तारी का प्रयास पुलिस कर रही है।
यह भी पढ़े
महावीरी विजयहाता में मनाया गया राष्ट्रीय खेल दिवस समारोह
भगवानपुर हाट की खबरें : बच्चो के वायरल फीवर को ले अभिभावक नहीं करे लपरवाही
ढूंढे नहीं मिल रहे सम्मान निधि हथियाने वाले किसान
जिले के सभी प्रखंडों में किया जाएगा नाइट ब्लड सर्वे