Raghunathpur: मारूफ शायर जनाब हबीब हाशमी के इंतकाल पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन
श्रीनारद मीडिया, प्रकाश चन्द्र द्विवेदी, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर प्रखंड के फिरोजपुर निवासी मौलाना एहसान अशरफी के निवास पर मारूफ शायर जनाब हबीब हाशमी के इंतकाल पर एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।
जिसकी अध्यक्षता निहाल अली सिद्दीकी ने की जबकि संचालन हाफिज अब्दुल मतीन ने अंजाम दिया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर मौलाना शमीम अहमद मिस्बाही ने मरहूम की शख्सियत और ख़िदमात पर प्रकाश डालते हुए कहा की मरहूम दूर-दूर तक मुशायरों में उनकी शिरकत होती थी।
मौके पर मुकामी नात खां हाफिज हिदायतुल्लाह, हाफिज मंचमोहम्मद फरजा़न के अलावा उर्दू अदब से तअल्लुक रखने वाले डॉक्टर अली अख्तर, एहतेशाम उल हक सिद्दीकी, मोहम्मद मोनिस आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़े
महावीरी विजयहाता में मनाया गया राष्ट्रीय खेल दिवस समारोह
भगवानपुर हाट की खबरें : बच्चो के वायरल फीवर को ले अभिभावक नहीं करे लपरवाही
ढूंढे नहीं मिल रहे सम्मान निधि हथियाने वाले किसान
जिले के सभी प्रखंडों में किया जाएगा नाइट ब्लड सर्वे