मशरक की खबरें : चहक कार्यक्रम के समापन पर सभी शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र व फूल माला पहनाकर दी गयी विदाई
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
सारण जिले के मशरक प्रखंड क्षेत्र के अवध उच्च विद्यालय चैनपुर, उच्च विद्यालय अरना और कृष्ण बहादुर गुरूकुल विधालय हरपुरजान में आयोजित शिक्षक एवं विद्यालय प्रधान का पांच दिवसीय गैर आवासीय चहक प्रशिक्षण का समापन हो गया।इस दौरान सभी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे शिक्षको को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी व शिक्षक मास्टर ट्रेनर राकेश सिंह , नरेंद्र सिंह एवम मेंटर अजित सिंह ने संयुक्त रूप से फूलमाला व प्रस्स्ति पत्र देकर विदाई दी। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी डॉ वीणा कुमारी ने बताया कि शिक्षा विभाग की ओर से बच्चों को खेल के माध्यम से शिक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए राज्यव्यापी कार्यक्रम “चहक” का आयोजन जिले के सभी प्रखंड में किया जा रहा है।जिसके तहत मशरक में भी आयोजित किया गया है।शिक्षक अजित सिंह सिंह ने बताया कि मशरक प्रखंड क्षेत्र के सभी प्रारंभिक विद्यालयों में नौनिहालों को बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान में दक्ष बनाने के लिए तीन महीने का मॉड्यूल चहक बच्चों को खेल-खेल में पढ़ाई के प्रति रूचि जागृत करने में अत्यंत उपयोगी साबित होगा।इस प्रशिक्षण के द्वारा बच्चे तनावमुक्त होकर उन्मुक्त रूप से अपने बुनियादी एवं संख्या ज्ञान को निखार कर स्वंय को दक्ष बना पाएंगें।वर्तमान शैक्षणिक चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए गतिविधि आधारित शैक्षणिक तकनीक को प्रोत्साहन दिया जायेगा।बच्चे पढाई में रूचि लें एवं विद्यालय में उनकी मुस्कुराहट बनी रहे। इसलिए ही इस कार्यक्रम का नाम “चहक” रखा गया है। इस कार्यक्रम से बच्चे शिक्षकों के खेल द्वारा अपनेपन के माध्यम से अधिकाधिक संख्या में विद्यालय से जुड़कर अपने आप को कुशल एवं दक्ष कर पाएंगें। जिससे बच्चे विद्यालय के प्रति सहज भाव से जुड़कर अध्यापन कार्य में सहर्ष रूचि लेगा। भाग लेने वालों मे मुख्य रूप से शम्भुनाथ सिंह, मनोरंजन सिंह जोइता कुमारी, मनीष कुमार गुलाम सर्वर सतेन्द्र प्रशाद आदि थे
मशरक में वार्ड सदस्यों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शुरू, बीडीओ ने किया उद्घाटन
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक प्रखंड मुख्यालय स्थित मनरेगा सभागार में सोमवार से नवनिर्वाचित वार्ड सदस्यों का तीन दिवसीय प्रारंभिक प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू हुआ। बीडीओ मो आसिफ ने इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मौके पर ट्रेनर के रूप में अरविंद कुमार तकनीकी सहायक, राजेश कुमार, लेखापाल अनूप कुमार, कार्यपालक सहायक दीपक कुमार मौजूद रहे। इस मौके पर बीडीओ मो आसिफ ने कहा कि सभी वार्ड सदस्य अपना अपना खाता जरूर खुलवा लें जिस वार्ड में वार्ड सचिव का चुनाव नहीं हुआ है वहां जल्द से जल्द सचिव का चुनाव कर लिया जाएं। उन्होंने कहा कि पंचायत की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के सफल कार्यान्वयन में वार्ड सदस्यों की महती भूमिका है इस प्रशिक्षण के माध्यम से उन्हें पंचायती राज व्यवस्था एवं पंचायत की विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी जाएगी।
मशरक में मिठाई दुकानदार के मिस्त्री को चाकू मार किया गंभीर रूप से घायल
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक थाना क्षेत्र के डाक-बंगला चौंक अवस्थित मिठाई दुकानदार के मिस्त्री को चाकू मार बुरी तरह से घायल करने का मामला सोमवार को सामने आया। घायल मिठाई बनाने वाले मिस्त्री की पहचान समस्तीपुर जिला के अगार घाट थाना क्षेत्र के चैता बसतरी गांव निवासी विन्देश्वर यादव का 35 वर्षीय पुत्र शिवनारायण यादव के रूप में हुई। घटना के बारे में मिठाई बनाने वाले मिस्त्री ने बताया कि वह किशोर मिष्टान्न भंडार में मिठाई बनाने का काम करता है वही पर वह मिठाई बना रहा था कि शराब के नशे में अमन गुप्ता पिता लक्ष्मण प्रसाद आया और बिना बजह के गाली गलौज करने लगा जिसका विरोध करने पर मारपीट की गई वही फिर उसके द्वारा दुकान में पहुंच तबातोड़ चाकू से वार कर सर पर और कंधे पर चाकू मार गंभीर रूप से घायल कर दिया। वही उसे उसके मालिक राजन कुमार ने सहयोगी की मदद से इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में भर्ती कराया गया जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार किया। घायल के द्वारा थाना पुलिस को आवेदन दिया गया है पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है।
यह भी पढ़े
वार्ड सदस्यों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शुरू
पति-पत्नी के विवाद में पत्नी की हुई मौत, हत्या या आत्महत्या के जांच में जुटी पुलिस
Raghunathpur: मारूफ शायर जनाब हबीब हाशमी के इंतकाल पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन
महावीरी विजयहाता में मनाया गया राष्ट्रीय खेल दिवस समारोह
भगवानपुर हाट की खबरें : बच्चो के वायरल फीवर को ले अभिभावक नहीं करे लपरवाही