भगवानपुर हाट की खबरें : सराय पडौली पंचायत में डीजल अनुदान को ले बैठक
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड के सराय पडौली पंचायत के मुखिया मंटू कुमार द्विवेदी के अध्यक्षता में मंगलवार को बैठक आयोजित की गई । बैठक में सरकार द्वारा डीजल किसानों कोड़ी जाने वाली डीजल अनुदान के लिए प्रचार प्रसार एवं जागरूकता के लिए बैठक की गई ।
बैठक को संबोधित करते हुए मुखिया श्री द्विवेदी ने कहा कि सरकार सुखाड़ को देखते हुए किसानों को अपने धान के फसल बचाने के लिए डीजल अनुदान मुहैया कराने की घोषणा की है । जिसके लिए किसानों को जागरूक पंचायत प्रतिनिधियों तथा कृषि सलाहकार को करना होगा ।
ताकि एक भी किसान इस लाभ से नहीं बच सके । बैठक में कृषि समन्वयक विनोद रंजन , किसान सलाहकार कमल किशोर प्रसाद सहित सभी वार्ड सदस्य शामिल थे ।
महिलाओं सहित युवतियों ने श्रद्धा पूर्वक किया हरितालिका व्रत
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड मुख्यालय सहित पूरे ग्रामीण क्षेत्रों में पति की लंबी आयु के लिए सुहागिन महिलाएं मंगलवार को तीज ( हरितालिका ) का ब्रत रख भगवान शिव एवं माता पार्वती से अपने अपने
पति की लंबी आयु की कामना की । चौबीस घंटे उपवास रख सुहागिन महिलाएं सोलह श्रृंगार
कर नए वस्त्र एवं आभूषणों से सुसजित हो इस ब्रत को किया ।
वैसे भगवान शिव एवं माता पार्वती को प्रसन्न कर मनोकुल वर की कामना के लिए कई जगहों पर अविवाहित युवतियों ने
भी इस ब्रत को धारण किया है । प्रथम बार नव विवाहिताओं ने तो हरितालिका का ब्रत बड़े ही धूमधाम से किया । प्रखंड मुख्यालय के शिवालय से लेकर सारी पट्टी , भगवानपुर
, रामपुर , विष्णु धाम , मछगरा दुबे टोला , ब्रह्मस्थान ब्रह्मेश्वर मंदिर , नदुआं देव स्थली मंदिर
में महिलाओं ने शिव कथा का श्रवण किया एवं पुरोहित को अपने अपने सामर्थ्य के अनुसार दान
भी दिया । यह ब्रत भाद्र शुक्ल पक्ष तृतीया को होता है । इसलिए इस ब्रत का नाम तीज ब्रत हो गया बताया जाता है ।
महिला के आवेदन पर पांच के खिलाफ मारपीट का प्राथमिकी दर्ज
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
सारण जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के मलिकपुरा निवासी जालधर प्रसाद की पत्नी लीलावती देवी के आवेदन पर
सोमवार को गांव के ही पांच लोगो शत्रुघ्न राय , चंद्रिका राय , पारस राय , अशोक राय तथा
उपेन्द्र राय के खिलाफ मारपीट करने की प्राथमिकी दर्ज कराई है । थानाध्यक्ष पंकज कुमार
ने बताया कि लीलावती देवी ने अपने आवेदन में कहा कि उनके खेत में लगे धान का फसल भैंस
से चराने पर मना करने पर उक्त लोगो ने उनके साथ मारपीट किया है । ज्ञात हो कि पांच दिन
पूर्व चंद्रिका राय के आवेदन पर लीलावती देवी के पति जालधर प्रसाद सहित चार लोगों के खिलाफ मारपीट कर गले एस सोने का चेन तथा जेब से पांच हजार रुपया छीन लेने की प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी ।
यह भी पढ़े
सुहाग की रक्षा के लिए तीज व्रत कर रहीं पत्नी को पति ने मारा चाकू
मशरक की खबरें : एकावना गांव में दरवाजे का कुंडी उखाड़ चोरी
सामने पानी, कंठ में तीव्र प्यास पर श्रद्धा की बंदिश!
सीवान के महिला छात्रावास के बाथरूम में लगा था स्पाई कैमरा
ले जा रहे थे बम, रास्ते में फटा, गंभीर रूप से घायल हुए बाइक सवार