ले जा रहे थे बम, रास्ते में फटा, गंभीर रूप से घायल हुए बाइक सवार

ले जा रहे थे बम, रास्ते में फटा, गंभीर रूप से घायल हुए बाइक सवार

मुखिया पति के हर्ष फायरिंग का वीडियो वायरल

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

बिहार के नवादा में एक बाइक में बम विस्फोट होने से बाइक पर सवार तीन अपराधी गंभीर रूप से घायल हो गये। पुलिस ने तीन में से दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों को प्रारंभिक इलाज के बाद गंभीर हालत में पावापुरी विम्स रेफर कर दिया गया। घटना सोमवार की देर रात करीब 11 बजे की है। जिले के कादिरगंज ओपी क्षेत्र में सोनू बिगहा गांव के समीप स्थित पेट्रोल पंप के समीप घटी है। गिरफ्तार किये गये घायल अपराधियों में वृक्ष मांझी का बेटा सातो मांझी (20) व जुगल मांझी का बेटा राजा मांझी (19) शामिल हैं। दोनों नवादा नगर थाना क्षेत्र के मिर्जापुर मुसहरी के रहने वाले बताये जाते हैं।

क्या था अपराधियों का प्लान
तीनों अपराधी बम किस मंशा से लेकर जा रहे थे ये स्पष्ट नहीं हो सका है हालांकि पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। बाइक को जब्त कर लिया गया है।

तीसरे अपराधी खोज में जुटी पुलिस
तीसरा घायल अपराधी मिर्जापुर मुसहरी के बिरजू मांझी का बेटा जितेन्द्र मांझी (25) अब तक पुलिस के हाथ नहीं लग सका है। पुलिस के मुताबिक उसके किसी प्राइवेट अस्पताल में भर्ती होकर इलाज कराने की आशंका है। पुलिस ने बाइक जब्त कर ली है।

अपराधियों ने छोले-भटूरे की दुकान पर करने वाले किशोर को मारी गोली

बिहार की राजधानी पटना में मंगलवार की सुबह अपराधियों ने 15 साल के एक नाबालिग को गोली मार दी। यह वारदात कोतवाली थाना क्षेत्र के पटना जंक्शन स्थित पाल होटल के सामने की है। गोली लगने से घायल युवक को इलाज के लिए पीएमसीएच में दाखिल कराया गया है।

जानकारी के अनुसार घायल किशोर छोले भटूरे के ठेले पर काम करता है। बाइक सवार बदमाशों ने किशोर के जबड़े में गोली मारी है, जिससे वह बुरी तरह लहूलुहान होकर सड़क पर गिर पड़ा। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और घायल युवक को इलाज के लिए पीएमसीएच अस्पताल भेजा, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।

घायल युवक की पहचान ज्योतिष कुमार के रूप में हुई है। वह मोहनपुर राघोपुर वैशाली का रहने वाला बताया जा रहा है। घायल युवक के ममेरे भाई ने बताया कि ज्योतिष पानी लाने गया था, तभी गोली चलने की आवाज सुनाई दी। दौड़कर जाकर देखा तो वह लहूलुहान पड़ा हुआ था। वहीं बाइक सवार अपराधी गोली मारकर फरार हो गए।

मुखिया पति के हर्ष फायरिंग का वीडियो वायरल

पुलिस की चेतावनी के बाद भी बिहार में हर्ष फायरिंग की घटनाएं लगातार हो रही हैं। ताजा मामला गया जिले के नीमचक बथानी अनुमंडल के सरेन पंचायत के मझोली गांव का है, जहां हर्ष फायरिंग का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में हर्ष फायरिंग करने वाला शख्स सरेन पंचायत के मुखिया तरनुम खातुन के पति वकील अहमद उर्फ दुखु बताया जा रहा है। हालांकि लाइव हिन्दुस्तान वायरल वीडियो के सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।

इस मामले को लेकर एएसपी मनीष कुमार ने कहा की वायरल वीडियो के आधार पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी। एएसपी मनीष कुमार ने कहा कि वीडियो में स्पष्ट रूप से दिख रहा है कि मुखिया पति वकील अहमद उर्फ दुखु बार बालाओं के साथ डांस करते हुए पिस्टल लहरा रहे हैं। एएसपी ने कहा की वायरल वीडियो की जांच कर कार्रवाई की जा रही है।

शराबी पति ने की पत्नी की बेरहमी से पीट पीटकर हत्या

बिहार में शराबबंदी के बावजूद घरेलू हिंसा के मामलों में कमी नहीं आ रही है। पूर्ण शराबबंदी वाले बिहार में शराब मिल भी रही है और शराब पीने वाले घरेलू हिंसा भी कर रहे हैं। सूबे के गोपालगंज जिले के मांझा चतुर्भुज गांव में शराब के नशे में धुत्त पति ने पत्नी कि बेरहमी से पीट पीटकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि पति शराब पीकर घर पर आया और पत्नी को पीटने लगा। तीज के मौके पर पत्नी निर्जला व्रत पर थी।

तीज पर निर्जला व्रत कर रही थी पत्नी 
तीज के मौके पर पत्नी निर्जला व्रत कर रही थी। निर्जला व्रत में पत्नियों पति की लंबी उम्र की कामना करती हैं। शराबी पति ने उसकी उम्र की के लिए व्रत रखने वाली पत्नी को बेरहमी से पीट पीटकर मार डाला।

घरेलू हिंसा का मामला
प्राप्त जानकारी के अनुसार पति जब शराब पीकर घर आया तो पत्नी से बहस शुरू हो गयी। बहस के बाद पति ने पत्नी को पीटना शुरू कर दिया और पत्नी को बेरहमी से पीट पीटकर मौत के घाट उतार दिया।

मामले की जांच में जुटी पुलिस
नजदीकी थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंच कर पूरे मामले का जायजा लिया और प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है।

नहीं थम रहे घरेलू हिंसा के मामले 
बिहार में शराबबंदी पर सरकार बार बार अपनी पीठ थपथपा रही है, लेकिन सूबे में शराब पीकर घरेलू हिंसा करने वालों पर नकेल नहीं कसी जा सकी है। राज्य के अलग-अलग जिलों में घरेलू हिंसा के मामले सामने आते रहते हैं।

Leave a Reply

error: Content is protected !!