दुमका की बेटी अंकिता हत्या मामले की जांच अब SIT करेगी
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
दुमका जिले के जरूवाडीह में 12वीं की छात्रा अंकिता कुमारी के ऊपर पेट्रोल छिड़क कर आग लगाने एवं उसकी हत्या किये जाने के मामले में जांच तेज हो गयी है. इस मामले में दो आरोपी शाहरुख हुसैन एवं उसका सहयोगी मो नईम उर्फ छोटू खान को गिरफ्तार कर जेल दिया है. वहीं, वैज्ञानिक एवं तकनीकी पहलुओं पर गहन अनुसंधान के लिए एसपी अंबर लकड़ा के नेतृत्व में विशेष जांच दल (Special Investigation Team-SIT) का गठन किया गया है.
दुमका एसपी के नेतृत्व में SIT गठित
इस SIT को निर्देश दिया गया है कि वह त्वरित गति से मामले की जांच कर ससमय न्यायालय में आरोप पत्र समर्पित करे. साथ ही स्पीडी ट्रायल के लिए न्यायालय में आवेदन समर्पित करे. एसपी के नेतृत्व में गठित इस SIT में डीएसपी मुख्यालय विजय कुमार, डीएसपी साइबर अपराध शिवेंद्र, नगर थाना के थाना प्रभारी इंस्पेक्टर नितिश कुमार, मुफस्सिल थाना के थाना प्रभारी इंस्पेक्टर उमेश राम, दुमका अंचल के अंचल निरीक्षक इंस्पेक्टर देवव्रत पोद्दार, नगर थाना के अवर निरीक्षक दिलीप पाल, जितेंद्र साहू, एसपी ऑफिस के अपराध प्रवाचक एएसआई ज्योति पांडेय तथा जिला पुलिस के आरक्षी अजीत कुमार सिंह व निर्णय कुमार झा शामिल किये गये हैं.
बदले गये कांड के अनुसंधानकर्ता
अंकिता हत्याकांड में गत 23 अगस्त को नगर थाना कांड संख्या 200/22 में दर्ज की गयी प्राथमिकी का अनुसंधान का जिम्मा पहले नगर थाना के अवर निरीक्षक दिलीप पाल को सौंपा गया था, पर अब इस कांड का अनुसंधान खुद नगर थाना प्रभारी नीतीश कुमार करेंगे. नीतीश कुमार इंस्पेक्टर रैंक के पुलिस अधिकारी हैं. वहीं, कांड का पर्यवेक्षण खुद एसपी अंबर लकड़ा करेंगे.
Justice for Ankita की उठी मांग
अंकिता को न्याय दिलाने के लिए लोग सड़कों पर उतर आये हैं. हर जगह आक्रोश मार्च, कैंडल मार्च और मशाल जुलूस निकाला जा रहा है. वहीं, गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दूबे समेत दिल्ली सांसद मनोज तिवारी और दिल्ली के भाजपा नेता कपिल मिश्रा 31 अगस्त को दुमका आकर अंकिता के परिजनों से मिलेंगे.
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने दुमका में जिंदा जलाई गई अंकिता सिंह को आर्थिक मदद देने की बात कही है। पार्टी नेता कपिल मिश्रा ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। पिछले 24 घंटे में भाजपा ने अंकिता के परिजनों को मदद देने के लिए 25 लाख रुपये जुटाए हैं। कपिल मिश्रा ने बताया कि दुनिया भर से हजारों लोगों ने अंकिता के परिवार के लिए 25 लाख रुपये भेजे हैं।
कपिल मिश्रा ने बताया कि कल हम अंकिता के परिवार से मिलेंगे। तब तक उन्हें एक लिंक के जरिए आर्थिक मदद भेजी जा सकती है। कपिल मिश्रा ने यह लिंक भी अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। बताया जा रहा है कि दुमका में परिवार को रकद देते वक्त वहां गोड्डा से भाजपा सांसद निशिकांत दुबे भी मौजूद रहेंगे।
सिरफिरे आशिक की सनक का शिकार हुई अंकिता को लेकर दुमका में कई जगह प्रदर्शन भी हुए थे। राज्य की हेमंत सोरेन सरकार ने 10 लाख रुपये मुआवजे का ऐलान किया है। शाहरुख के एकतरफा प्यार में जिंदा जली अंकिता ने करीब 5 दिनों तक जिंदगी की जंग लड़ी थी।
अंकिता की मौत के बाद से इस मामले पर राजनीति भी खूब हो रही है। राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने अंकिता के परिजनों से मुलाकात के बाद कहा था कि अगर झारखंड सरकार समय रहते इस मामले में हस्तक्षेप करती तो अंकिता को बचाया जा सकता था। निर्भया को सिंगापुर ले जाया गया था…क्या उसे (अंकिता)सहायता नहीं जा सकती थी?
बीते 23 अगस्त को जली अंकिता ने करीब 5 दिन बाद अस्पताल में दम तोड़ दिया था। सोमवार को उसका अंतिम संस्कार किया गया था। इसके बाद से दुमका में कई जगह प्रदर्शन भी हुए थे। प्रदर्शन कर रहे लोग इस मामले में न्याय की मांग कर रहे थे। पुलिस ने पूरे मामले में अब तक 2 लोगों को गिरफ्तार किया है।
अंकिता को न्याय दिलाने के लिए जमशेदपुर में राष्ट्रवादी जनमंच की ओर से आक्रोश मार्च निकाल कर विरोध जताया गया. इस मार्च में शामिल महिलाओं ने इसे जघन्य अपराध मानते हुए राज्य सरकार से आराेपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग की है.
देवघर में विभिन्न हिंदू सामाजिक संगठन ने आरोपी का पुतला दहन किया. इस दौरान अंकिता को फास्ट ट्रैक कोर्ट से जल्द न्याय दिलाने के साथ आरोपी शाहरुख और नईम को फांसी की सजा दिलाने और अंकिता के परिजनों को सुरक्षा प्रदान करने की मांग की गयी.
अंकिता हत्याकांड के विरोध में हंसडीहा में भाजपा कार्यकर्ताओं ने मशाल जुलूस निकाला. गांधी चौक से निकले इस मशाल जुलूस में शामिल लोग आरोपियों को फांसी देने और अंकिता को न्याय देने का नारा लगा रहे थे.
अंकिता की हत्या के विरोध में दुमका के शिकारीपाड़ा में विभिन्न संगठनों द्वारा कैंडल मार्च निकाला गया. सार्वजनिक दुर्गा मंदिर, शिकारीपाड़ा से अंकिता के हत्यारे को फांसी दो, हमें चाहिए न्याय, कार्रवाई हो आदि नारों के साथ कैंडल मार्च में शामिल लोग मुख्य बाजार स्थित बजरंगबली मंदिर तक पहुंचे. यहां कैंडल मार्च में शामिल लोगों ने अंकिता को श्रद्धांजलि दी और उसकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गयी.
धनबाद के झरिया में विहिप और बजरंग दल ने अंकिता को न्याय दिलाने के लिए कैंडल मार्च निकाला. इस मौके पर सभी ने इस घटना पर दु:ख व्यक्त करते हुए गहरी संवेदना व्यक्त की गयी. दूसरी ओर, चिरकुंडा में भाजयुमो ने घटना की निंदा करते हुए आरोपियों को कड़ी सजा दिलाने की मांग की.
अंकिता को न्याय दिलाने और आरोपियों को फांसी देने की मांग को लेकर राजधानी रांची में लोग सड़कों पर उतरे. भारतीय जनतंत्र मोर्चा समेत विभिन्न संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया. भारतीय जनतंत्र मोर्चा के सदस्यों ने कैंडल मार्च निकाल कर इस घटना की कड़ी शब्दों में निंदा करते हुए आरोपियों को जल्द सजा दिलाने की मांग की.