सीवान के युवा सितारा मनीष तिवारी ने ग्रेपलिंग में बनाया देशस्तर पर अपना पहचान
ग्रैपलिंग खेल में एक अंतरराष्ट्रीय, व राष्ट्रीय चैंपियनशिप में रेफरी, और बेस्ट कोच का अवार्ड व सम्मान पा चुके है
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान के युवा सितारा ने 2015 से अभी तक पा चुके सैकड़ों राज्यस्तरीय,राष्ट्रीय, व अंतरराष्ट्रीय ग्रैपलिंग अवार्ड ,आपको बता दे सिवान जिले के स्टेशन रोड निवासी सुरेश तिवारी जी जो एक टीचर और डॉक्टर है जिनके पुत्र मनीष कुमार तिवारी ने ग्रैपलिंग खेल में एक अंतरराष्ट्रीय, व राष्ट्रीय चैंपियनशिप में रेफरी, और बेस्ट कोच का अवार्ड व सम्मान पा चुके है ।
इनके मेहनत और लगन के कारण आज हजारों ग्रैपलिंग खिलाडिृयो को इस खेल लगभग सिवान में होनहार खिलाड़ियों द्वारा 372 अभी तक स्वर्ण पदक जीता जा चुके है ,मैकेनिकल इंजीनियरिंग की जॉब छोर खेल को ही अपना अपना करियर बना लिए विगत 14 सालो में ग्रैपलिंग,और मार्शल आर्ट खेल में इन के द्वारा हजारों खिलाड़ीयो को ट्रेनिंग दे कर पदक विजेता बना गया है ।
ये खुद ही सभी खिलाड़ियों को तकनीकी और खेल के अलग अलग तरीके के दाव पेच सीखा कर उन खिलाड़ियों से पदक निकलवाते है ,जो खिलाड़ी मेहनत और ईमानदारी के साथ ट्रेनिंग करते है ,हाल ही में इसे साल 2022 में राष्ट्रीय ग्रैपलिंग चैंपियनशिप में 22 स्वर्ण पदक सिवान के खिलाड़ीयो द्वारा जीता गया है ।
बिहार प्रदेश और देश के लिए पदक जीतने के लिए खिलाडि़यो को हर प्रकार के मदद कर सभी खिलाड़ियों को आगे भेजने का काम करते है ,मनीष तिवारी के द्वारा तैयार किए गए खिलाड़ीयो ने बिहार के मिट्टी के प्रतिभा का लोहा राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप हरियाणा, दिल्ली , महाराष्ट्र, उतराखंड, जम्मू, नेपाल, भूटान, श्रीलंका, रूस ,जैसे राज्ययो, और देश में पदक जीत कर देश का नाम गौरवान्वित किए है ।
कोच मनीष तिवारी का कहना है अगर ऐसे ही जिला और बिहार प्रदेश का सहयोग मिले तो एक दिन ये सिवान और बिहार के खिलाड़ी एशियन,वर्ल्ड, कॉमन वेल्थ,ओलंपिक जिसे खेलो में यही खिलाड़ी पदक जीतने में कामयाब रहेंगे ।
यह भी पढ़े
दुमका की बेटी अंकिता हत्या मामले की जांच अब SIT करेगी
स्वास्थ्य के क्षेत्र में सम्पूर्ण राष्ट्र जागरूक हो इस कार्य में लगी है आरोग्य भारती
खेल दिवस पर युवा शक्ति रोटी बैंक ने खिलाड़ियों को किया सम्मानित