अंबेडकर नगर की सड़क जलजमाव का शिकार, जीना मुहाल
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
सीवान जिला के बड़हरिया नगर पंचायत का वार्ड नंबर-8 का अंबेडकर नगर की सड़क गड्ढे में बदल गयी है। साथ ही,मुख्य सड़क से आंबेडकर नगर की सड़क जलजमाव का शिकार है। लगातार जल जमाव से पूरे मुहल्ले में गंदगी का अंबार लगा है।जिससे महामारी फैलने की आशंका बनी हुई है।
मुहल्लेवासियों का कहना है कि मुहल्ले में सफाई का घोर अभाव है। बड़हरिया को नगर पंचायत का दर्जा मिलने के बाद मुख्य सड़कों की सफाई होती रहती है। लेकिन इनके मुहल्ले की सड़क गंदगी और कीचड़ से भरी पड़ी है। वहीं आंबेडकर नगर की संपर्क सड़क को जोड़ने वाला मेन टेलीफोन एक्सचेंज से बड़हरिया पुरानी बाजार तक नाले के अभाव में खुद नाले का रुप धारण कर चुका है।
दरअसल इस रोड में नालों का घोर अभाव है,जिससे जल की निकासी नहीं हो पाती है और सड़क ही नाली बन चुकी है। इस सड़क में लगातार जलजमाव के कारण बन चुके गड्ढे यात्रियों के लिए मुसीबत बन चुके हैं और आये दिन वाहनो का पलटना आम बात हो चुकी है।
सामाजिक कार्यकर्ता सुरेंद्र राम कहते हैं कि महादलितों के नाम पर राजनीति तो खूब होती है। लेकिन उनके मुहल्ले आंबेडकर नगर को एक ठीकठाक सड़क भी नसीब नहीं है।
यह भी पढ़े
सीवान के युवा सितारा मनीष तिवारी ने ग्रेपलिंग में बनाया देशस्तर पर अपना पहचान
दुमका की बेटी अंकिता हत्या मामले की जांच अब SIT करेगी
स्वास्थ्य के क्षेत्र में सम्पूर्ण राष्ट्र जागरूक हो इस कार्य में लगी है आरोग्य भारती
खेल दिवस पर युवा शक्ति रोटी बैंक ने खिलाड़ियों को किया सम्मानित