मशरक की खबरें : अलग अलग गांवों में हुए जमीनी विवाद में सात घायल
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र के अलग अलग गांवों में जमीनी विवाद को लेकर बुधवार को मारपीट की घटनाओं में 7 शख्स को घायलावस्था में इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में भर्ती कराया गया। पहले मामले में जमीनी विवाद में अरना मुस्लिम टोला गांव में जमकर मारपीट हो गई जिसमें स्व किशुन साह की 60 वर्षीय पुत्र भोला साह के 36वर्षीय पुत्र पंकज कुमार और दूसरे पक्ष के बदरी राय के 13 वर्षीय पुत्री प्रियंका कुमारी ,बद्री राय की 17 वर्षीय पुत्री प्रीती कुमारी एव बद्री राय की 45 वर्षीय पत्नी फुलन देवी रूप में हुई।
घटना में घायल भोला साह ने बताया कि उनके पुत्र पंकज कुमार अपने दुकान पर जा रहा था कि हमारे धान के खेत मे मवेशी चरा रहे थे जब रोके तो सभी राय जी लोग मिलकर लाठी डंडा से मारपीट कर घायल कर दिया दूसरे पक्ष के प्रगति कुमारी ने बताया कि अपने दरवाजे पर भैस को नहला रही थी उसी समय एकाएक गाली गलौज करते हुए पंकज कुमार एवं भोला साह समेत आधा दर्जन लोगों ने लाठी डंडे और धारदार हथियार से लैस होकर मारपीट करने लगें जिसमें बचाने आए लोगों को मारपीट कर घायल कर दिया गया।
घटना का विवाद उनकी जमीन मे धान के फसल मे मवेशी धोने का पानी चला गया था जिसको लेकर मारपीट कर घायल कर दिया। मारपीट के बाद सभी ने जान से मारने की धमकीं दी कि जमीन पर घान के फसल मे कोई भी घुसा तो अच्छा नही होगा। इसमें अगर फसल वर्वाद करोगे तो जान से मार दिया जाएगा। वही कर्णकुदरिया गांव में पट्टीदारो द्वारा जमीन को लेकर में गाली गलौज करने पर
रोकने के दौरान जमकर मारपीट कर घायल कर दिया गया जिसमें घायल सकलि देवी 35 पति राजकुमार की एक पुत्री 16 वर्षीय प्रियंका और चिन्ता देवी गंभीर हालत में सरकारी अस्पताल मशरक में भर्ती कराए गए। दोनों ही मामलों में थाना पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।
मशरक पुलिस ने अलग-अलग मामलों में दो किया गिरफ्तार,भेजा न्यायालय
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
सारण जिले के मशरक थाना पुलिस ने मंगलवार को अलग-अलग गांवों से अलग-अलग मामलों में दो को हिरासत में ले लिया और व्यवहार न्यायालय छपरा भेज दिया। प्रशिक्षु दारोगा आशुतोष कुमार ने बताया कि शराब पीने के मामले में डुमरसन गांव निवासी रूप नारायण साह पिता दुधनाथ साह को गिरफ्तार किया गया गिरफ्तारी के बाद थाना लाकर ब्रेन इथेलाइजार मशीन से जांच में शराब पीने की पुष्टी हुई। वही जमीनी विवाद में मारपीट के मामले में कांड संख्या 57/22 में फरार चल रहे गनौली गांव निवासी विवेक डॉक्टर उर्फ विवेक कुमार महंतों को गिरफ्तार कर लिया गया। थानाध्यक्ष रितेश कुमार मिश्रा ने बताया कि दोनों मामलों में गिरफ्तार को कागजी कार्रवाई करते हुए व्यवहार न्यायालय छपरा भेज दिया गया।
यह भी पढ़े
अंबेडकर नगर की सड़क जलजमाव का शिकार, जीना मुहाल
सीवान के युवा सितारा मनीष तिवारी ने ग्रेपलिंग में बनाया देशस्तर पर अपना पहचान
तिरंगा सेवा सम्मान से सम्मानित हुईं शहर की नायाब हस्तियां