भगवानपुर हाट की खबरें : स्वतंत्रता दिवस के पंद्रह दिन बाद भी घरों पर से नहीं उतरा राष्ट्रीय ध्वज, लहरा रहा है तिरंगा
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
स्वतंत्रता दिवस बीते पंद्रह दिन से अधिक हो गया लेकिन अभी भी आम से खास लोगों के घरों
पर राष्ट्रीय ध्वज दिन रात फहर रहा है । कहीं कहीं तो राष्ट्रीय ध्वज हवा में लहराते लहराते फट गया है तो कहीं कहीं काफी खराब स्थिति में देखा जा रहा है ।
भारत सरकार के निर्देश पर आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर हर घर तिरंगा अभियान
चलाया गया था । जिसके तहत प्रखंड मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों में 13 से 15 अगस्त के बीच राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया गया लेकिन निर्धारित समय बीते पंद्रह दिन एस अधिक बित जाने के बावजूद भी लोगो के घरों , प्रतिष्ठानों आदि पर तिरंगा नजर आ रहा है । बी डी ओ ने कहा कि सभी लोग अपने अपने घरों पर लगाए गए तिरंगा को उतार दें ।
दस लीटर शराब बरामद धंधेबाज फरार
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के कोइर गांवा गांव में मंगलवार के शाम ए एस आई शशि भूषण कुमार ने
एक घर में छापेमारी कर दस लीटर देशी शराब बरामद किया । थानाध्यक्ष पंकज कुमार
ने बताया कि धंधेबाज लोटा बीन पुलिस के आने की भनक लगते शराब छोड़ कर भाग
गया । उन्होंने कहा कि इस मामले में लोटा बीन के खिलाफ प्राथमिकी की गई है ।
यह भी पढ़े
अंबेडकर नगर की सड़क जलजमाव का शिकार, जीना मुहाल
सीवान के युवा सितारा मनीष तिवारी ने ग्रेपलिंग में बनाया देशस्तर पर अपना पहचान
तिरंगा सेवा सम्मान से सम्मानित हुईं शहर की नायाब हस्तियां