लालू प्रसाद ने फूलों का गुलदस्ता भेंट कर किया केसीआर का स्वागत
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
तेलंगाना के मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव बुधवार को बिहार के दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की. नीतीश कुमार ने उन्हें खुद एयरपोर्ट से रिसीव किया और कार्यक्रम स्थल पर लेकर गए. बिहार के मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद KCR ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि नीतीश कुमार के साथ बातचीत हुई और एक बात पर सहमति बनी कि किसी भी प्रकार से बीजेपी की सरकार को देश से बाहर करना है. 8 साल से नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने हुए हैं लेकिन हर सेक्टर में देश का विनाश हो रहा है, देश के सभी लोग परेशान हैं.
केंद्र की नाकामियों से हुआ काफी नुकसान
केंद्र सरकार पर तीखा हमला करते हुए के.चंद्रशेखर राव ने कहा कि केंद्र सरकार की नाकामियों की वजह से देश का काफी नुकसान हुआ है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि जो राज्य अपने जगह खड़े होकर अच्छा काम कर रहा है. केंद्र सरकार उन्हें अच्छा काम करने नहीं दे रही है. उन्होंने प्रधानमंत्री से सवाल पूछते हुए कहा कि पीएम ने वादा किया था कि वर्ष 2022 तक हर गरीब के पास अपना मकान होगा. क्या केंद्र सरकार की ये योजना सफल हुई. क्यों नहीं हुई. KCR ने कहा कि वर्तमान में जिस प्रकार से धर्म के नाम पर लोगों को और समाज को तोड़ने का काम किया जा रहा है. इससे देश पूरी तरह से खराब हो रहा है. केंद्र सरकार देश को कहां ले जा रही है.
गलत नीतियों के कारण गिर रहा रुपया
के.चंद्रशेखर राव ने कहा कि केंद्र सरकार की गलत नीतियों के कारण हमारी अर्थव्यवस्था खराब हुई है. अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में जितनी गिरावट हुई है, वो इतिहास में आज तक देखने को नहीं मिली है. सरकार के द्वारा ऐसी नीतियां बनायी जा रही है कि देश के सारे पूंजीपति भारत छोड़कर भाग रहे हैं. लोग बिजली पानी के लिए तरस रहे हैं. डीजल पेट्रोल और खाद्य सामग्री समेत सभी चीजों के दाम बढ़ रहे हैं. ऐसे में जनता को परेशानी झेलनी पड़ रही है. मगर केंद्र सरकार को कोई फर्क नहीं पड़ रहा है.
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद और तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव के बीच दस सर्कुलर रोड स्थित पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के सरकारी आवास पर बुधवार को मुलाकात हुई. दोनों नेता गर्मजोशी से मिले. इस दौरान बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव मौजूद रहे. वहीं इससे पहले केसीआर ने सीएम नीतीश कुमार से भी मुलाकात की जहां विपक्षी एकता की बात पर जोर दिया गया.
दस सर्कुलर रोड स्थित आवास पहुंचने पर तेलंगाना के सीएम के चंद्रशेखर का लालू प्रसाद ने मुस्कराते हुए फूलों का गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया. इसके बाद तेलंगाना के सीएम चंद्रशेखर ने लालू प्रसाद के सामने हाथ जोड़े. लालू प्रसाद ने आगे बढ़ कर उनसे हाथ मिलाया. दोनों नेता काफी देर तक गर्मजोशी के साथ एक दूसरे का हाथ थामे रहे. दोनों नेताओं के बीच आत्मीयता की झलक के साथ साथ चेहरे पर मुस्कराहट दिखी.
लालू यादव से मुलाकात के बाद तेजस्वी यादव ने केसीआर को अपनी मां और प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी से मिलवाया. पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने चंद्रशेखर को फूलों का गुलदस्ता सौंपा. इस दौरान तेज प्रताप भी मौजूद रहे. तेज प्रताप ने भी उनका अभिवादन किया. इसके बाद सभी गुफ्तगू के लिए अलग कमरे में पहुंचे.
उल्लेखनीय है कि तेलंगाना के सीएम चंद्रशेखर के साथ राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद से गहरे राजनीतिक रिश्ते हैं. कुछ माह पहले उन्होंने विशेष विमान भेज कर राजद नेता तेजस्वी यादव काे विशेष बातचीत के लिए तेलंगाना आमंत्रित किया था. दरअसल तेलंगाना के सीएम के चंद्रशेखर , तेजस्वी यादव के साथ मिल कर पूरे देश में गैर भाजपाई दलों को संगठित कर रहे हैं. संभवत: इसी सिलसिले में दोनों नेताओं की के बीच बुधवार को बातचीत हुई है. हालांकि राजद की तरफ से राजद के शीर्ष नेताओं के साथ तेलंगाना के सीएम के साथ हुई मुलाकात के दौरान हुई चर्चा के विषय के संबंध में कोई जानकारी साझा नहीं की है.
यह भी पढ़े……..
छपरा में लूट की योजना बना रहे पांच अपराधियों को पुलिस ने03 कट्टा, एक पिस्टल 25 गोली, 02 खोखा एवं एक चाकू के साथ किया गिरफ्तार