झारखंड सरकार भ्रष्टाचार में लिप्त है : सांसद सिग्रीवाल
श्रीनारद मीडिया, देवेंद्र तिवारी, बसंतपुर, सीवान (बिहार):
बिहार सरकार झारखंड राज्य की बिकास की
परिकल्पना की थी, और झारखंड के बिकास
के लिए उसे अलग राज्य का दर्जा दिया गया।
लेकिन हेमंत सरकार खुद लूट में जुट कर
आदिवासियों को अबतक बिकास से कोसो
दूर रखा । उक्त बाते गुरुवार को देर शाम बसंतपुर
गांधी आश्रम में महाराजगंज के सांसद जनार्दन
सिंह सिग्रीवाल ने पत्रकारों से कही ।
उन्होंने कहा कि परिवारवाद राज्य और देश के बिकास में बाधक
है । उन्होंने कहा कि बिहार और झारखंड में भ्रष्टाचार
चरम सीमा पर है। हत्या, लूट, और भ्रष्टाचार के
चलते जनता त्रस्त है, लेकिन सरकारें अपनी धुन में है ।
मौके पर प्रखंड भाजपा अध्यक्ष रंजित प्रसाद,
राजीव सिंह, कमलेश कुमार, मनोज पासवान,
पुष्पेंद्र पांडेय, मुना प्रसाद, सतीश कुमार, राजकिशोर
प्रसाद, श्रीभगवान प्रसाद, मंटू सिंह, अजय कुमार
आदि मौजूद थे ।
यह भी पढ़े
सीवान की रजनी खेल रही राष्ट्रीय स्तर पर कबड्डी
जिम्मेदार संस्थाएं रहती हैं खामोश, बढ़ती जाती है भ्रष्टाचार
चीन की होगी बोलती बंद तो हिंद होंगी अभेद्य
गणेश जी दस दिन के लिए पृथ्वी पर आते है !
फंदे से लटका मिला शव, शादी से इंकार किया तो अपहरण के बाद हत्या का आरोप
आईएनएस विक्रांत भव्य है, विशेष है- पीएम
बड़हरिया मदरसा में आयोजित हुआ विदाई समारोह, प्रिंसपल को दी गई भावभीनी विदाई