बसंतपुर की खबरें :  निःशुल्क एक्यूप्रेशर एवं फिजियोथरैपी शिविर का आयोजन 

बसंतपुर की खबरें :  निःशुल्क एक्यूप्रेशर एवं फिजियोथरैपी शिविर का आयोजन

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, देवेंद्र तिवारी, बसंतपुर, सीवान (बिहार):


सीवान जिले के  बसंतपुर गांधी आश्रम में  में बिना दवा , सुई बिना चीर, फाड़ का
इलाज मैगनेट चुंबकीय चिकित्सा  शिविर आयोजित हुआ।

शिविर में  विभिन्न रोगों मसलन हाथ पैर में दर्द,
नस नाड़ीयो का उपचार, घुटना तथा कमर दर्द,
सायटिका, गर्दन दर्द , सिर दर्द, कंधा दर्द, कब्ज गैस
इन तमाम बीमारियों का इलाज बिना दवा का
किया जा रहा है।

शिविर का आयोजन प्रो. सूर्यदेव प्रसाद तथा संत विद्यार्थी जी महाराज
द्वारा किया गया है । इसकी देखरेख गांधी आश्रम
के ट्रस्ट सदस्यों द्वारा किया जा रहा है। इसमें
डा आर पी मिश्रा तथा डा शशि तिवारी द्वारा
इलाज किया जा रहा है।
व्यापार मंडल का मतदान आज ।
श्रीनारद मीडिया, देवेंद्र तिवारी, बसंतपुर, सीवान (बिहार):

बसंतपुर व्यापार मंडल के अध्यक्ष पद के
लिए आज शनिवार को सुबह 7 बजे से शाम
3 बजे तक व्यापार मंडल में मतदाता अपनी
मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे ।

निर्वाची पदाधिकारी सह बी डी ओ रज्जन लाल निगम
ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए राजदेव राय,
राजेश प्रसाद तथा बालेश्वर राय तीन प्रत्यासी
मैदान में है ।

उन्होंने बताया कि 22 मतदाताओं
में 4 की मौत हो गई है, एक मतदाता बाहर है,
इस तरह 17 मतदाता ही मतदान करेंगे ।
मतदान के बाद मनरेगा भवन में मत पत्रों की
गिनती होगी, और रिजल्ट के बाद जीते प्रत्यासी
को प्रमाण पत्र दे दिया जाएगा । मतदान केंद्र
तथा मतगणना केंद्र पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था
रखी जाएगी ।

यह भी पढ़े

 झारखंड सरकार भ्रष्टाचार में लिप्त है : सांसद  सिग्रीवाल

सीवान की रजनी खेल रही राष्ट्रीय स्तर पर कबड्डी

जिम्मेदार संस्थाएं रहती हैं खामोश, बढ़ती जाती है भ्रष्टाचार

चीन की होगी बोलती बंद तो हिंद होंगी अभेद्य

गणेश जी दस दिन के लिए पृथ्वी पर आते है !

फंदे से लटका मिला शव, शादी से इंकार किया तो अपहरण के बाद हत्या का आरोप

आईएनएस विक्रांत भव्य है, विशेष है- पीएम

बड़हरिया मदरसा में आयोजित हुआ विदाई समारोह, प्रिंसपल को दी गई

Leave a Reply

error: Content is protected !!