जिला लोक शिकायत निवारण अधिनियम के तहत अपीलीय वादों की हुई सुनवाई
श्रीनारद मीडिया, अनिल कुमार गुप्ता, जहानाबाद (बिहार):
जिला पदाधिकारी रिची पाण्डेय की अध्यक्षता में उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में जिला लोक शिकायत निवारण अधिनियम के तहत अपीलीय वादों की सुनवाई की गयी।
जिला लोक शिकायत निवारण अधिनियम के अपील से संबंधित कुल 03 मामलें जिला पदाधिकारी के समक्ष आएं, जिनमें 01 मामलों पर आदेश पारित कर दिया गया, जो भू लगान एवं परिमार्जन से संबंधित मामला काको अंचल का था।
जबकि दो मामले जहानाबाद सदर अंचल एवं घोषी अंचल से संबंधित था, जो भूमि की रसीद नहीं निर्गत करने से संबंधित है। जिला पदाधिकारी ने संबंधित मामलों में लोक प्राधिकार सह अंचल अधिकारी, जहानाबाद सदर एवं घोषी को विस्तृत जांच प्रतिवेदन के साथ अगले निर्धारित तिथि को उपस्थित होने का निदेश दिया।
यह भी पढ़े
आईएनएस विक्रांत भव्य है, विशेष है- पीएम
फंदे से लटका मिला शव, शादी से इंकार किया तो अपहरण के बाद हत्या का आरोप
बसंतपुर की खबरें : निःशुल्क एक्यूप्रेशर एवं फिजियोथरैपी शिविर का आयोजन
झारखंड सरकार भ्रष्टाचार में लिप्त है : सांसद सिग्रीवाल
सीवान की रजनी खेल रही राष्ट्रीय स्तर पर कबड्डी
झारखंड सरकार भ्रष्टाचार में लिप्त है : सांसद सिग्रीवाल