Raghunathpur: जीविका परियोजना कार्यालय में मनाया गया मिशन स्वावलंबन दिवस
सतत जीविकोपार्जन के तहत चयनित 72 महिलाओं को प्रशस्ति पत्र से किया गया सम्मानित
श्रीनारद मीडिया, प्रकाश चन्द्र द्विवेदी, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर प्रखंड मुख्यालय के जीविका परियोजना कार्यालय में शुक्रवार को ग्रामीण विकास विभाग बिहार सरकार के सतत जीविकोपार्जन योजना के तहत मिशन स्वावलंबन 2022 का उत्सव दिवस मनाया गया। जिसमें बीपीएम पुलस कुमार सिंह व डीपीएम राकेश नीरज मुख्य रूप से उपस्थित रहे। एस जे वाई नॉडल प्रीतम गौरव, डी आर पी रंजीत शुक्ला, एस जे वाई एमआरपी आलोक रंजन, भविष्य सीएलएफ की अध्यक्ष रूबी दवे, सचिव रीता देवी द्वारा संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई।
कार्यक्रम में सतत जीविकोपार्जन योजना के तहत चयनित 72 दीदियों को प्रशस्ति पत्र दे कर सम्मानित किया गया। जिला एस जे वाई नॉडल प्रीतम गौरव ने कहा कि बिहार सरकार के ग्रामीण विभाग द्वारा संचालित इस योजना के तहत दो सीएल एफ के 72 दीदियों को गरीबी रेखा में चयन कर उन्हें ग्रामीण स्तर पर रोजगार उपलब्ध कराया गया। जिससे दिदिया आज 2 सितंबर को इस कार्यक्रम के 2 साल पूरे होने पर स्वावलंबी बन पाई व उनके चेहरों पर आज मुस्कान देखने को मिल रही है। डीआरपी रंजीत शुक्ला ने कहा कि दीदियों को रोजगार पहुंचाने में स्थानीय एस जे वाई एमआरपी का कार्य सराहनीय रहा है।
बीपीएम ने उत्सव कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि 72 दीदियों के घर पर जीविका के जरिये रोजगार उपलब्ध कराया गया है तथा जीविका द्वारा स्वास्थ्य, पोषण व स्वच्छता के क्षेत्र में कार्य कर ग्रामीण स्तर तक कि महिलाओँ की जिंदगी में सुधार लाने का कार्य किया जा रहा है। सभी चयनित दीदियों को एक एक फलदार आम के वृक्ष का वितरण बीपीएम पुलस कुमार सिंह द्वारा किया गया। कार्यक्रम में जीविका के बढ़ते कद का गीत शालिनी कुमारी, प्रियंका देवी, रीता देवी द्वारा प्रस्तुत किया गया व स्वागत गीत गोल्डी कुमारी ने प्रस्तुत किया।
मौके पर बीआरपी मुकेश कुमार सिंह, सीसी वरुण कुमार सिंह, अजय कुमार शर्मा, प्रवीण कुमार ओझा, प्रमोद कुमार यादव, चिरंजीवी सिंह, एच एन एस एम आरपी जीएन सोनी, सुंदर लाल पासवान, रिंकू देवी, लवली कुमारी, अभिषेक कुमार ठाकुर, सेंटू कुमार, रोहणी कुमारी, संजीत कुमार, मंजेश कुमार, सलाउद्दीन अंसारी, मनीषा कुमारी, रिंकू देवी, इंद्रावती देवी सहित अन्य जीविका कर्मी व दीदी मौजूद थी।