ऐतिहासिक बड़हरिया महावीरी मेले की सफलता को लेकर हुई शांति समिति की बैठक
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
सीवान जिला के बड़हरिया थाना परिसर में शुक्रवार को देर शाम को ऐतिहासिक बड़हरिया महावीरी अखाड़ा मेला के सफल आयोजन को लेकर शांति समिति की बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर में की। एसडीओ रामबाबू बैठा और एसडीपीओ जीतेंद्र कुमार पांडेय की उपस्थिति में मेले को शांति,आपसी भाईचारे और सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के लिए महावीरी मेला के अवसर पर निकलने वाले अखाड़ों और जुलूसों को लेकर चर्चा हुई।बैठक निर्णय लिया गया कि मेले में डीजे, आर्केस्ट्रा और अश्लील गाने को प्रतिबंध रहेगा।
लाइसेंसधारियों और गणमान्य लोगों को संबोधित करते हुए एसडीपीओ जीतेंद्र कुमार पाण्डेय और एसडीओ रामबाबू बैठा ने कहा कि सभी धर्म आपसी एकता और भाईचारे का संदेश देते हैं। इसका हरहाल में ख्याल रखा जाना चाहिए। हमें सभी पर्वों को साथ मिलकर मनाना है। सभी की भावनाओं का ख्याल रखना है।
इस मौके पर सभी लाइसेंसधारियों को 20 की संख्या में वॉलेंटियर की टीम बनाने की बात कहि गयी। इस टीम को अखड़ों के संचालन की जिम्मेवारी दी गई। उन्होंने कहा कि किसी भी असमाजिक तत्व को अखाड़े में नहीं जाने दिया जाएगा। डीजे प्रतिबंधित रहेगा। एसडीपीओ जीतेंद्र पांडेय ने कहा कि असामाजिक तत्वों पर विशेष नजर रखी जायेगी। चौक चौराहों पर सीसीटीवी कमरे से निगरानी की जाएगी,ताकि असामाजिक तत्वों को चिह्नित कर कानूनी कार्रवाई की जा सके। साथ ही चौक-चौराहों पर पुलिस बल की तैनाती की जाएगी।
किसी प्रकार की अशांति फैलाने वालों को बक्सा नहीं जाएगा। अफवाह फैलाने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। वहीं दोनों समुदाय के लोगों से मेला को शांति पूर्वक सम्पन्न कराने की अपील की गयी। बैठक में मेला के सभी लाइसेंसी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये। साथ ही, बैठक में सात को बड़हरिया रामजानकी मठ प्रांगण मे लगने वाले महवीरी मेला के आयोजन लेकर लाइसेंसधारियों से अलग से चर्चा की गयी।
बैठक में बीडीओ प्रणव कुमार गिरि, सीओ अनिल श्रीवास्तव, राजस्व पदाधिकारी राकेश आनंद, एएसआई राजकुमार मिश्र,एएसआई शैलेश सिंह,राजकुमार कश्यप, महंत श्रीभगवान दास महाराज, भाजपा नेता डॉ अनिल गिरि, मुखियापति हरजीत मांझी, पूरव मुखिया सुशील चंद्रवंशी, कांग्रेस नेता एसएम फजले हक, शब्बीर खान,एसएम फजले बारी, पूर्व जिला पार्षद जुल्फेकार अहमद मीठू, राजकिशोर सिंह, भारती सिंह, बादशाह यादव,पूर्व मुखिया नसीम अख्तर, पूर्व मुखिया वीरेंद्र साह, रफी अहमद खान, अशोक मिश्र, भोलू तिवारी,
सरपंच हाजी नूर आलम, मुमताज अंसारी, प्रेमप्रकाश सोनी सहित अन्य गणमान्य उपस्थित थे। वहीं प्रखंड के लकड़ी महावीरी मेले को लेकर त्रिलोकाहाता पुलिस चौकी परिसर में क्षेत्र के पंचायत जनप्रतिनिधियों और गणमान्य लोगों की बैठक की गई। जिसमें मेला के तमाम लाइसेंसधारी सहित ग्रामीणों ने भाग लिया। विदित हो कि लकड़ी महावीरी मेला पांच सितंबर को लगेगा और चार सितंबर की रात में गंवारा निकलेगा।
यह भी पढ़ेगा
किसके दम पर गुंडागर्दी कर रहे हैं नेता ?
सभी प्रखंडों में डोर टू डोर एसपी पाउडर का किया जाएगा छिड़काव
दुबई में सीवान के लाल डाक्टर अभिमन्नयु द प्राइड ऑफ होमियोपैथी सम्मान से हुए सम्मानित
बिहार में एक मां ने अपनी तीन बेटियों को गला दबा कर मार डाला
बिहार में एक मां ने अपनी तीन बेटियों को गला दबा कर मार डाला