वार्ड सदसयो को जानकारी ही नही एवं हो गया स्थायी समितियों का गठन
श्रीनारद मीडिया, मृत्युंजय तिवारी, पानापुर (सारण)
पंचायतीराज व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए गठित की जानेवाली छह स्थायी समितियों का गठन प्रखंड के बेलौर पंचायत में बगैर वार्ड सदस्यों की जानकारी के ही कर लेने का मामला प्रकाश में आया है .आश्चर्य की बात है कि जिस सामाजिक न्याय समिति का पदेन अध्यक्ष उपमुखिया को होना चाहिए उन्हें भी इसकी जानकारी नही है .
मामले का खुलासा तब हुआ जब शनिवार को इन स्थायी समितियों के गठन के लिए पंचायत के आधे दर्जन से वार्ड सदस्य प्रखंड कार्यालय पहुँचे एवं बीडीओ को आवेदन देकर समितियों के गठन की मांग की .बीडीओ ने वार्ड सदस्यों को बताया कि इन समितियों का गठन हो चुका है .
आवेदन पर हस्ताक्षर करनेवालों में उपमुखिया कौशल्या देवी ,धर्मेंद्र कुमार यादव ,चंदन कुमार ,अंकु देवी ,सुशीला देवी ,सुनील कुमार कुशवाहा ,शांति देवी ,रामचंद्र साह एवं प्रतिमा देवी शामिल हैं .
इस संबंध में बीडीओ राकेश रौशन ने बताया कि मुखिया को ही इन समितियों का गठन करना होता है . अब सवाल उठता है कि जिस समिति का अध्यक्ष उपमुखिया होता है जब उसे ही इस बात की जानकारी नही है तो कही न कही इन समितियों का गठन सवालों के घेरे में है .
यह भी पढ़े
नगर निकाय चुनाव को लेकर बिहार में आयोग ने जारी किए निर्देश
8 सालों से मोदी राज में भाईचारा और आजादी पर रोज हो रहे हैं हमले : रामेश्वर प्रसाद पूर्व सांसद
शिवानी भट्ट ने तीन साल के संगीत जीवन के सफर में बेहतर मुकाम हासिल किया
जेडीयू के कई और विधायक भाजपा में होंगे शामिल–विजय सिन्हा