रविवार को सभी बूथों पर लगेगा विशेष कैम्प जहाँ बीएलओ रहेंगे उपस्थित  

रविवार को सभी बूथों पर लगेगा विशेष कैम्प जहाँ बीएलओ रहेंगे उपस्थित

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

मतदाता सूची में नाम जोड़ने हटाने से सम्बंधित प्रपत्र दे सकते है।बीडीओ

श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):

 

सारण जिले के अमनौर प्रखंड के  हरि जी उच्च बिद्यालय अपहर के सभागार भवन में शनिवार को सभी बीएलओ की एक आवश्यक बैठक बुलाई गई।जिसकी की अध्यक्षता सहायक निर्वाचन पदाधिकारी सह प्रखण्ड बिकाश पदाधिकारी मंजूल मनोहर मधुप ने किया।बैठक में निर्वाचन सूची में आधार जोड़ने एवं प्रमाणीकरण कार्य कर रहे बीएलओ से कार्यो की समीक्षा किया।

कई बीएलओ के कार्य असंतोष जनक रहा,उन्होंने हिदायत दिया कि 24 घण्टा के अंदर कार्य पूरा करे,उन्होंने कहा कि जिला निर्वाचन पदाधिकारी के आदेशानुसार प्रखण्ड के सभी बूथों पर रविवार को विशेष कैम्प आयोजित करना है।कैम्प के द्वारा मतदाता सूची में नाम हटाने जोड़ने से सम्बंधित प्रपत्र 6-7-8-6b लेने का निर्देश दिया।

उन्होंने आम लोगो से निवेदन किया कि चार सितंबर,नौ सितंबर,18 सितंबर,25 सितंबर को सभी बूथों पर विशेष कैम्प लगेगा,जिनका नाम मतदाता सूची में नही है वे अपना आवेदन दे सकते है,साथ ही जिनका नाम मतदाता सूची में है वे हर हाल में बीएलओ को आधार नम्बर व मोबाइल नम्बर देकर आधार को मतदाता सूची से लिंक करवाये।

इस मौके पर प्रभात कुमार सिंह,पंकज कुमार लाठौर, अनन्त देव हरिवंशी,नीरज शर्मा,हरेश्वर सिंह,अनिल सिंह,विश्वकर्मा शर्मा,मो रिजवान,सतीश राम,बीरेन्द्र राम समेत सैकड़ो बीएलओ उपस्थित थे।

यह भी पढ़े

केंद्र की भाजपा  सरकार की विनाशकारी आर्थिक नीति  से बढ़ रही है महंगाई  और बेरोजगारी – कामरेड दिनेश प्रसाद

गोपालगंज में अपराध की योजना बनाते दोअपराधी गिरफ्तार

Raghunathpur:शिवशंकर साह लगातार तीसरी बार बने व्यापार मंडल के अध्यक्ष

जहाँ अध्यक्ष का चुनाव ही चुनौती हो, वह भाजपा का मुकाबला कैसे करेगी?

 मशरक की खबरें :  खनन एवम परिवहन विभाग ने संयुक्त छापेमारी कर बालू लदे 20 ट्रक किया जब्त 

Leave a Reply

error: Content is protected !!