सिधवलिया की खबरें : जमीनी विवाद में मारपीट, तीन महिलाएं घायल
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के महम्मदपुर थाने के हकाम गांव में जमीनी विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना में तीन महिलाएं घायल हो गई। घायलों में फुलबीबी खातून, अफसाना खातून तथा फुलतारा खातून शामिल हैं। घायलों का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिधवलिया में चल रहा है।
बिरूलाल मांझी दूसरी बार बने प्रखंड अध्यक्ष
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
सिधवलिया प्रखंड में शनिवार को राष्ट्रीय जनता दल के प्रखंड अध्यक्ष का चुनाव संपन्न हुआ। पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम, पर्यवेक्षक पिंटू पांडेय, सह पर्यवेक्षक सुरेश यादव की देखरेख में चुनाव की प्रक्रिया शुरू की गई। जिसमें बिरूलाल मांझी को दूसरी बार राष्ट्रीय जनता दल का सिधवलिया प्रखंड अध्यक्ष चुना गया। मौके पर राजद नेता आनंद शंकर प्रसाद यादव, राहुल सिंह, विनोद मांझी, राजेश यादव, रजनीश यादव सहित कई लोग मौजूद थे।
भूमि विवाद में मारपीट तीन लोगों पर केस दर्ज
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के सिधवलिया थाने के बलरा गांव में भूमि विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना में कुछ लोगों ने सतेंद्र दुबे को मारपीट कर घायल कर दिया। जख्मी सतेंद्र दुबे ने थाने में प्रवीण दुबे, जितेंद्र दुबे सहित चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
छापेमारी में महुआ के साथ युवक गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के सिधवलिया थाने के सदौवां कोठी गांव में सब इंस्पेक्टर महम्मद जैनुद्दीन ने छापेमारी कर 12 किलो महुआ बरामद कर लिया है। छापेमारी के दौरान प्रभु सहनी को गिरफ्तार किया गया है। इस सिलसिले में उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।
यह भी पढ़े
गोपालगंज में अपराध की योजना बनाते दोअपराधी गिरफ्तार
Raghunathpur:शिवशंकर साह लगातार तीसरी बार बने व्यापार मंडल के अध्यक्ष
जहाँ अध्यक्ष का चुनाव ही चुनौती हो, वह भाजपा का मुकाबला कैसे करेगी?
मशरक की खबरें : खनन एवम परिवहन विभाग ने संयुक्त छापेमारी कर बालू लदे 20 ट्रक किया जब्त