मां ब्लड सेंटर में मातृत्व फाउंडेशन को किया गया सम्मानित
शिक्षक दिवस पर पर रक्तदान शिविर का होगा आयोजन
श्रीनारद मीडिया, अनिल कुमार गुप्ता, जहानाबाद, (बिहार)
बिहार की राजधानी पटना मे रविवार को माँ ब्लड सेंटर में मातृत्व फाउंडेशन को प्रशस्ति पत्र व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। यह सम्मान मातृत्व फाउंडेशन टीम को रक्तदान के क्षेत्र मे उत्कृष्ट कार्य करने पर सम्मानित किया गया है। आज एक छोटा रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया जिसमें पटना के रक्तदाता और फिजोथेरिपी क्लब के टीम आए हुए थे और रक्तदान के क्षेत्र मे उत्कृष्ट कार्य करनेवाली लगभग दर्जनों विभिन्न लोगों को सम्मानित किया गया।
उसी सम्मान समारोह मे जहानाबाद से शामिल हुए मातृत्व फाउंडेशन के निर्देशक विकाश शर्मा और सदस्य प्रिंस कुमार को माँ वैष्णो देवी सेवा समिति पटना (माँ ब्लड सेंटर)के द्वारा प्रश्स्ति पत्र व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया ।
प्रिंस जी ने अपनी माँ की जन्मदिन के अवसर पर रक्तदान भी किया और युवाओं से यही अपील किया की रक्तदान के प्रति आपलोग भी जागरूक होइए और रक्तदान करें।
मातृत्व फाउंडेशन के निर्देशक विकाश शर्मा ने बताया कि रक्तदान और भी सामाजिक काम के क्षेत्र में युवाओं को अधिक से अधिक जागरूक कर जहानाबाद,पटना, दिल्ली,वेल्लोर,रांची और अन्य जगह पर रक्तदान के क्षेत्र में देश व प्रदेश स्तर पर पहचान स्थापित करने का प्रयास किया है और करते रहूँगा।
उन्होंने युवाओं से आह्वान है कि रक्तदान के क्षेत्र मे बढ़चढ़ हिस्सा लेकर जरूरतमंदो की सेवा करें। वहीं मातृत्व फाउंडेशन को बिहार की राजधानी पटना में सम्मानित होने पर जिलेवासियों को गर्व है।
कल शिक्षक दिवस पर रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया है और जहानाबाद जिला वासियों से यही अपील है कि कल के रक्तदान शिविर में अपना स्थान जरूर लें और एक अपना खुद का पहचान बनाए और आप सब लोग जिलेवासियों कल रक्त केंद्र ,सदर अस्पताल,जहानाबाद आना न भूले ।
यह भी पढ़े
भाकपा माले का 12वां जिला सम्मेलन संपन्न
भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी का जिला कमेटी की बैठक आयोजित
गया में 22 पुलिस अधिकारियों पर प्राथमिकी दर्ज की गई
ट्रक ने मोटर साइकिल सवार को मारी टक्कर, घटना स्थल पर हुई मौत
पार्टनर के साथ अंतरंग होने के होते हैं कई फायदे
कॉलगर्ल सप्लायर के पास से मधेपुरा एसपी का मोबाइल बरामद होने के मामले में जांच कमेटी का गठन
बदमाशों ने मजदूर की धारदार हथियार से हत्या की,क्यों ?