सीवान : राजद नेता के व्यवसायी पुत्र के साथ हुई लूट में शामिल दो अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
गिरफ्तार दो अपराधियों के बताने पर लूट में शामिल कुल 9 अपराधियों की पहचान पुलिस ने कर ली है.
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)
सीवान में राजद नेता एवं रघुनाथपुर प्रखंड के पूर्व प्रमुख राजेंद्र प्रताप सिंह के व्यवसायी पुत्र सुजीत सिंह के साथ बीते सोमवार को अज्ञात अपराधियों ने थानाक्षेत्र के पंजवार-गोंहरिया चंवरी सड़क पर हथियार के बल पर नगदी,मोबाइल व सोने की सिकड़ी लूट लिए थे.
इस लूट को चुनौती के रूप में लेते हुए थानाध्यक्ष तनवीर आलम ने महज सप्ताह के अंदर ही लूट में शामिल 9 अपराधियों में से दो को हिस्से में मिले नगदी के साथ गिरफ्तार कर आज सोमवार की सुबह जेल भेज दिया।
दोनो गिरफ्तार अपराधियों की पहचान हरनाथपुर निवासी शक्ति सिंह एवं सिसवन थाना के पडरी निवासी सीखा सिंह के रूप में की गई।
बताते चले कि पूर्व प्रमुख पुत्र सुजीत सिंह 29 अगस्त 22 दिन सोमवार को हरनाथपुर गांव से अपनी हार्डवेयर की दुकान बंद कर अपने
गांव गभीरार लौट रहे थे।उसी क्रम में नौ हथियार बन्द अपराधियों ने एक लाख 90 हजार रुपये नगद, दो सोने की अंगूठी व चैन लूट लिया था।इस मामले में पीड़ित व्यवसाई ने स्थानीय थाने में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया था।
यह भी पढ़े
क्या आरक्षण सामाजिक न्याय की स्थापना कर सकी हैं ?
अमर शहीद जगदेव प्रसाद की हत्या की उच्च स्तरीय जाँच की माँग
एक शिक्षक दिवस ऐसा भी जहाँ मिलती है बेसहारों के चेहरे पर मुस्कान
एनमोल एप्प एवं आरसीएच को लेकर मास्टर ट्रेनरों का प्रशिक्षण संपन्न
ज़िले को कालाजार मुक्त करने को छिड़काव कार्य शुरू, 12 नवम्बर तक चलेगा अभियान