सिधवलिया प्रखंड में धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के सिधवलिया खण्ड के विभिन्न सरकारी एवं गैर सरकारी शिक्षण संस्थाओं में पूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिन के शुभ अवसर पर शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया l प्रखंड के नव सृजित प्राथमिक विद्यालय,उत्क्रमित मध्य विद्यालय ,उच्च विद्यालय सहित अन्य शिक्षण संस्थाओं में पूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर उनके पद चिन्हों पर चलने का संकल्प लिया गया l प्रखंड के राजकीय मध्य विद्यालय महम्मदपुर में प्रधान शिक्षक दिलीप सिंह की अध्यक्षता में शिक्षक दिवस मनाकर शिक्षकों और स्माजसेवियों को सम्मानित किया गया l मौके पर, कामेश्वर सिंह , उदय किशोर ,राजेश ,अमित सहित सैकड़ों छात्र छात्राएं शामिल थे l
महम्मदपुर थाने में शांति समिति की हुई बैठक
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के महम्मदपुर थाना परिसर में सोमवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। महावीरी अखाड़ा मेला सह जुलूस को लेकर आयोजित बैठक में आपसी भाईचारा व कौमी एकता बनाए रखने की अपील की गई। बैठक में लाइसेंसी अखाड़ा संचालक एवं आर्केस्ट्रा संचालकों को कई आवश्यक निर्देश दिए गए। डीजे एवं अश्लील नृत्य के प्रदर्शन पर प्रतिबंध लगाया गया। बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी रविंद्र कुमार, थानाध्यक्ष राजेश कुमार गुप्ता, जिला पार्षद प्रिंस कुमार सिंह के अलावे विभिन्न पंचायतों के जनप्रतिनिधि व्यवसाई व स्थानीय लोग शामिल हुए।
छापेमारी में देसी व विदेशी शराब बरामद
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के सिधवलिया पुलिस ने बिशनपुरा गांव में छापेमारी कर 9.8 लीटर देसी व विदेशी शराब बरामद कर लिया है। थानाध्यक्ष धनंजय कुमार के नेतृत्व में की गई छापेमारी की भनक मिलते ही तस्कर फरार हो गए। थाने में कृष्णा साह, रितेश कुमार तथा रीता देवी के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
यह भी पढ़े
सीवान आगमन पर पूर्व मंत्री व प्रतिपक्ष के नेता सम्राट चौधरी का हुआ भव्य स्वागत
अपराधियों ने दुकानदार पर चलाई गोली, घायल
अब्राहम लिंकन का शिक्षक के नाम लिखा गया पत्र