दरौली पीएचसी में अनियमता को लेकर इनौस के प्रतिनिधि मंडल चिकित्सा प्रभारी से मिले
दरौली पीएसी में न रुई है न सुई है गरीबो का दवाई कहा से होगा
श्रीनारद मीडिया, अमित कुमार, दरौली , सीवान (बिहार):
सीवान जिले के दरौली पीएचसी में अनियमितता को लेर मंगलवार को दोपहर इनौस के प्रतिनिधि मंडल मिलने पहुचे ,मौके पर इनौस के राज्य परिषद सदस्य जगजीतन शर्मा ने कहा कि दरौली में पीएसी है लेकिन नाम का है इस पीएसी में न रुई रहता है न सुई न बैंडेज,नकोटेज,जब छोटी दवा सुई नही रहेगा तब लाजमी है कि गरीब गुरबो का दवा नहीं हो पायेगा और दवा पैसा के अभाव में लोग मर जाएंगे, दरौली महिलाओं को प्रसव में भारी धांधली है ,जन्म प्रमाण पत्र, एम्बुलेसन, रजिस्ट्रेशन, के नाम पर सब के मिली भगत से पैसा उगाई हो रहा है प्रतिनिधि मंडल प्रभारी से मिलने गए लेकिन मुलाकात नही हुई
मांग 1 दरौली पीएसी में कुत्ता शाप काटने का सुई उपलब्ध रहे ताकि आम जन को 30 किलोमीटर यूपी,या 40 किलोमीटर सिवान न जाना पढ़े
1 महिलाओं का प्रसव में पैसा का धांधली बंद हो
2,समय से सभी एस्टाप अपना डिवटी पर रहे
3,एम्बुलेसन में पैसा का धांधली बंद हो।
4,दरौली पीएसी में रुई,सुई पर्याप्त सभी दवाएं रखना होगा ताकि बाहर से दवा गरीब मजदूर अपना गहन बेच दवा किनने पर मजबूर न हो
5,रात्रि में पीएसी में पोलिस या चकुदार को रखा जाए।
6,दो रुपए के रजिस्ट्रेशन होता है लेकिन 300 रुपया लिया जा रहा है बंद हो
7,महिलाओं को प्रसव के बाद टाका लगाई 700,या 400 रुपया बंद हो
8 पीएसी प्रभारी दरौली पीएसी पर जनता के लिए भी अपना समय दे पीएसी पर नही रहते हैं
मैनेजर,रबिंदकुमार,रामप्रसाद ,शशि कुमार,ने प्रतिनिधि मंडल से उनके बातो को सुने और कहे कि आप के आवेदन को लेकर हम लोग जांच कर दोसीओ पर सो कोज या कड़ी से कड़ी सजा दिलवाने के काम करेगे आप का आवेदन सिवान भी भेजा जा रहा है आप लोगों का मांग जायेंज है।प्रतिनिधि मंडल में जगजीतन शर्मा,लालबाबू पासवान,इंदल कुमार,मुना मियां, राजेश शर्मा,राजेश राम,आनन्द कुमार,भोला राम रहे।
यह भी पढ़े
शिक्षक के समर्पण से ही स्वस्थ समाज का होता है निर्माण – विधायक
महावीरी सरस्वती विद्या मंदिर, विजय हॉता मेंडॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती मनायी गयी
सिधवलिया प्रखंड में धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस
शिक्षक दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया
गोकुल निवास में आरजेडी के कला सांस्कृतिक मंत्री जितेंद्र राय का हुआ नागरिक अभिनंदन