मशरक की खबरें : मकान का करकट उखाड़ पचास हजार नगदी सहित गहने चोरी
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण(बिहार):
मशरक थाना क्षेत्र के बंसोही गांव में मकान का करकट उखाड़ अज्ञात चोरों द्वारा चोरी करने का मामला सामने आया है। मामले में बनसोही गांव निवासी गुड़िया देवी पति जयकिशुन राम ने मंगलवार को बताई कि भादो छठ करने के लिए वह 31 अगस्त को अपने नैहर बहरौली गयी थी वही जब छठ पूजा कर वापस अपने घर आई तों दरवाजा खोल देखा कि मकान के उपर का करकट उखड़ हुआ है और सारा समान तितर बितर हैं वही बक्से का ताला टूटा हुआ है। खोज बीन में देखा कि बक्से से तीन थान सोने का गहना,एक थान चांदी का गहना समेत पचास हजार रुपए नगदी चोरी कर ली गई है। महिला के द्वारा थाना पुलिस को आवेदन दिया गया। चोरी की घटना से महिला का रो रो कर बुरा हाल है। वही महिला ने बताया कि थाना पुलिस को आवेदन दिया गया पर दो दिन बाद तक किसी भी प्रकार की जांच-पड़ताल नही की गई।
नीम की पेड़ की डाल से टपक रहा है दूध की तरह तरल पदार्थ
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण(बिहार):
सारण जिले के मशरख प्रखंड क्षेत्र के जजौली पंचायत के ग्राम जजौली वार्ड नंबर 5 मे मां शक्ति कल्याणी दूर्गा मंदिर परिसर मे नीम के पेड़ की डाली से दूध जैसा तरल पदार्थ तीन दिन से टपक रहा है।
ग्रामीण इसे मां दुर्गा की चमत्कार समझ रहे हैं आस्था में विश्वास रखने वाले लोग इस चमत्कार को देखने के लिए काफी संख्या में इस स्थल पर पहुंचकर मां दुर्गा की पूजा अर्चना कर रहे हैं। इस चमत्कार को देखने के लिए से भक्तजन महिला एवं पुरुष पहुंच रहे हैं।
यह बहुत ही अद्भुत नजारा है। इस मंदिर के महंत मनोज कुमार उपाध्याय है।गांव के बड़े बुजुर्ग लोगो का कहना है कि इस मंदिर का निर्माण भी अद्भुत हुआ था कुछ साल पहले दो बाघ को यहां देखा गया था फिर इसी ग्राम के आर्मी से सेवानिवृत्त होकर आये विजय कुमार सिंह ने माता की आगमन समझकर मंदिर कमिटी या जो खुद मंदिर कमिटी के सचिव है उन्होंने कहा कि उसी समय मंदिर निर्माण शुभारंभ किया गया आज फिर एक चमत्कार देखने को मिल रहा है ।यही मां कल्याणी दूर्गा मंदिर जजौली परिसर मे निरपत राय ब्रह्म बाबा के स्थल के पास बिमार लोग रात मे अगर आकर रुके तो सुबह मे स्वस्थ हो कर घर जाते थे बहुत दिन पहले की बात है ।आज की चमत्कार मां शक्ति कल्याणी दूर्गा माता जी की चमत्कार है।
मशरक में कपड़े प्रेस करने का मजदूरी मांगने पर मारपीट, प्राथमिकी दर्ज
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण(बिहार):
मशरक थाना क्षेत्र के बहरौली कोठी गांव में कपड़े प्रेस करने का मजदूरी मांगने पर मारपीट करने का मामला सामने आया है जिसमें थाना पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दिया है। दर्ज प्राथमिकी में बहरौली कोठी गांव निवासी किशोरा कुंवर पति धर्मनाथ बैठा ने बताया कि वह और परिवार के लोग कपड़ा प्रेस करने का काम करते हैं उसी कपड़ा प्रेस करने की मजदूरी गांव के ही सुनील दत ओझा और शैलेश ओझा से मांगने गयी तों इनके द्वारा विरोध करते हुए गाली गलौज करते बास से मारपीट कर घायल कर दिया गया जिसमें वह बेहोश हो गई वही उसके बेटे के द्वारा बेहोशी की हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में भर्ती कराया गया जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने इलाज किया। दिए आवेदन पत्र पर थानाध्यक्ष रितेश कुमार मिश्रा ने प्राथमिकी दर्ज कर लिया और जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।
मशरक में मकान का करकट उखाड़ पचास हजार नगदी सहित गहने चोरी
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण(बिहार):
मशरक थाना क्षेत्र के बंसोही गांव में मकान का करकट उखाड़ अज्ञात चोरों द्वारा चोरी करने का मामला सामने आया है। मामले में बनसोही गांव निवासी गुड़िया देवी पति जयकिशुन राम ने मंगलवार को बताई कि भादो छठ करने के लिए वह 31 अगस्त को अपने नैहर बहरौली गयी थी वही जब छठ पूजा कर वापस अपने घर आई तों दरवाजा खोल देखा कि मकान के उपर का करकट उखड़ हुआ है और सारा समान तितर बितर हैं वही बक्से का ताला टूटा हुआ है। खोज बीन में देखा कि बक्से से तीन थान सोने का गहना,एक थान चांदी का गहना समेत पचास हजार रुपए नगदी चोरी कर ली गई है। महिला के द्वारा थाना पुलिस को आवेदन दिया गया। चोरी की घटना से महिला का रो रो कर बुरा हाल है। वही महिला ने बताया कि थाना पुलिस को आवेदन दिया गया पर दो दिन बाद तक किसी भी प्रकार की जांच-पड़ताल नही की गई।
यह भी पढ़े
शिक्षक के समर्पण से ही स्वस्थ समाज का होता है निर्माण – विधायक
महावीरी सरस्वती विद्या मंदिर, विजय हॉता मेंडॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती मनायी गयी
सिधवलिया प्रखंड में धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस
शिक्षक दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया
गोकुल निवास में आरजेडी के कला सांस्कृतिक मंत्री जितेंद्र राय का हुआ नागरिक अभिनंदन