शिक्षक दिवस समारोह में डा. शोभा कुमारी को मिला राजकीय शिक्षक सम्मान

शिक्षक दिवस समारोह में डा. शोभा कुमारी को मिला राजकीय शिक्षक सम्मान

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सुबाष कुमार शर्मा, सीवान (बिहार):

स्कूली शिक्षा में अतुलनीय योगदान के लिए बिहार के 20 शिक्षकों में शामिल प्रोजेक्ट आदर्श कन्या हाई स्कूल सह इन्टर कॉलेज पचरुखी की शिक्षिका डा. शोभा कुमारी को शिक्षक दिवस के अवसर पर बिहार के शिक्षा मंत्री प्रो श्री चंद्रशेखर ने बिहार शिक्षक सम्मान से नवाजा। उन्हें यह सम्मान पटना के श्री कृष्ण मेमोरियल सभागार में आयोजित शिक्षक दिवस समारोह में प्रदान किया गया।

पुरुस्कार प्राप्त करने के बाद अपनी खुशी जाहिर करते हुए डा. शोभा ने कहा की सरकार के विभिन्न योजनाओं और प्रशिक्षण के तहत एक सीमित संसाधन में जिस तरह से मैं अपने विद्यालय के किशोरियों को हर क्षेत्र में एक नई उड़ान भरने के लिए पंख लगाएं हैं ठीक उसी तरह से मैं अपने जिले व पूरे बिहार की किशोरियों के लिए मैं काम करना चाहती हूं।

उन्होंने सभी के प्रति अपनी आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह मेरे लिए एक बहुत ही गर्व का क्षण है क्योंकि यह सम्मान मेरे एक बहुत बड़ी सपने को सच होने जैसा है। 13 वर्ष की यात्रा में कई चुनौतियाँ और समस्याएँ सामने आईं लेकिन समय और समर्पित प्रयासों के साथ उनमें से प्रत्येक का समाधान हो गया और इसलिए आज आप सभी देख सकते हैं कि आज का दिन मेरे साथ कितनी आनंदमय मुस्कान

लेकर आई है। लेकिन दूसरी ओर, यह सम्मान हमारे रास्ते में आने वाली चुनौतियों के लिए एक बड़ी प्रेरणा होगी। यह सबसे अच्छा करने और अधिक महान ऊंचाइयों तक पहुंचने के लिए हमारे उत्साह में प्रोत्साहन और वृद्धि होगी जो हमें मान्यता के इस विशाल मंच पर हर बार पुरस्कार प्राप्त करने के योग्य बनाती है।

उन सभी के प्रति मेरी हार्दिक कृतज्ञता, जिन्होंने मुझे अद्भुत चीजों की प्राप्ति के लिए प्रयासों और हर समय समर्पण करने में सक्षम बनाया है। साथ ही उन्होने एम एच आर डी, बिहार सरकार, एस सी ई आर टी और तमाम उन सभी इंस्टीट्यूशन, व्यक्तियों, मीडिया, मीडियाकर्मी, एजुकेशन डिपार्टमेंट सिवान सभी को दिल की गहराइयों से धन्यवाद एवं आभार प्रकट किया।

यह भी पढ़े

भाकपा का तीसरा अंचल सम्मेलन का आयोजन सम्पन्न

सांसद  रूढ़ी के अनुशंसा पर गंभीर रोग से ग्रसित सिंकदर राय को मुख्यमंत्री राहत कोष से मिला 80 हजार रूपये

मशरक की खबरें :  मकान का करकट उखाड़ पचास हजार नगदी सहित गहने चोरी

दरौली पीएचसी में अनियमता को लेकर इनौस के प्रतिनिधि मंडल चिकित्सा प्रभारी से मिले 

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!