Raghunathpur: तरंग मेधा उत्सव प्रतियोगिता 2022 में बच्चों ने बिखेरी प्रतिभा
श्रीनारद मीडिया, प्रकाश चन्द्र द्विवेदी, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर प्रखंड के बीआरसी भवन परिसर में बुधवार को तरंग मेधा उत्सव प्रतियोगिता 2022 का आयोजन किया गया। जहां प्रखंड के मध्य व उत्क्रमित मध्य विद्यालयों में हुई विभिन्न प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पाने वाले छात्र-छात्राओं ने इस प्रतियोगिता में भाग लेकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।
कार्यक्रम की शुरुआत प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मीनू कुमारी ने दीप प्रज्वलित कर की।
अपनी प्रतिभा के बल पर निर्णायक मंडल द्वारा चुने जाने के बाद प्रतिभागियों को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। आयोजन के संचालन में विचित्र मणि मिश्र, वाजिद हुसैन अंसारी, उपेंद्र सिंह, अभय कुमार मिश्र ने सहयोग किया।
मौके पर अवधेश कुमार सिंह, रामनिवास तिवारी, राकेश सिंह, कनक लता श्रीवास्तव, किरण कुमारी, लालदेव राम, श्यामू शर्मा, प्रमोद कुमार गुप्ता, संजीव पांडे, प्रभाकर यादव आदि शिक्षक/शिक्षिका उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े
हत्यारे को आजीवन कारावास की सजा
अपराधी बेलगाम हो गए हैं- विजय सिन्हा, नेता प्रतिपक्ष
भूमि विवाद को लेकर चली गोली,एक घायल
सिसवन की घटना को लेकर थानाध्यक्ष पर लापरवाही का गंभीर आरोप
बहू ने अपने स्वर्गीय ससुर का जन्मदिवस बेसहारों के साथ मनाया
राष्ट्र के प्रति समर्पण का भाव ही होगी रामविलास बाबू के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि: ललितेश्वर कुमार
क्या है पीएम-श्री योजना, जिसमें 14,500 स्कूल होंगे बेहतर