डीएम ने सिधवलिया में किया स्कूल व कार्यालयों का निरीक्षण

डीएम ने सिधवलिया में किया स्कूल व कार्यालयों का निरीक्षण
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया,  (गोपालगंज)

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी ने बुधवार को सिधवलिया प्रखंड में कई योजनाओं की जांच की। टेकनवास स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की उन्होंने जांच की तथा आवश्यक निर्देश दिया । उसके बाद उत्क्रमित मध्य विद्यालय महम्मदपुर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान शैक्षणिक गतिविधि को लेकर संबंधित स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को आवश्यक निर्देश दिए। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के निरीक्षण के दौरान उन्होंने इमरजेंसी वार्ड, ओपीडी एवं दवा भंडार का अवलोकन किया तथा सफाई पर ध्यान देने की सख्त निर्देश दिया ।

इस दौरान डॉक्टरों को बेहतर चिकित्सा व्यवस्था को लेकर सुझाव दिए। प्रखंड कार्यालय में डीएम ने लंबित आवास योजना को लेकर त्वरित निष्पादन का निर्देश दिया। आपूर्ति, कृषि सहित अन्य विभागों के कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया। अंचल कार्यालय में उन्होंने दाखिल खारिज, परिमार्जन, भू-मापी सहित अन्य कार्यों की समीक्षा की। डीएम के निर्देश पर सिधवलिया प्रखंड के कुल 13 पंचायतों में जांच के लिए अधिकारियों की टीम गठित की गई थी।

जिसमें पंचायत स्तर पर राज्य एवं केंद्र प्रायोजित योजनाओं की जांच की गई। इस दौरान उप समाहर्ता पुष्पा कुमारी, डिप्टी कलेक्टर मंकेश्वर प्रसाद, डीसीएलआर वीरेंद्र प्रसाद, सदर एसडीएम प्रदीप कुमार सहित अन्य अधिकारी अपने-अपने आवंटित पंचायत में योजनाओं की जांच की। सरकारी कार्यालयों से लेकर पंचायत स्तर तक हुई जांच से सिधवलिया प्रखंड में पूरे दिन हड़कंप मची रही।

 

नीलगाय की हत्या के मामले में दो आरोपित गिरफ्तार

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया,  (गोपालगंज)

गोपालगंज जिले के सिधवलिया थाने के बिशनपुरा कोठी गांव में नीलगाय की हत्या के आरोप में ग्रामीणों ने दो युवकों को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया है। पकड़े गए युवकों में परवेज आलम तथा नसरुद्दीन अंसारी शामिल है। थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों से पूछताछ की जा रही है।

यह भी पढ़े

राजनीति, पूरे जीवन का थर्मामीटर है,कैसे ?

पानापुर की खबरें :   भाकपा माले का जिलास्तरीय सम्मेलन 11 सितंबर से  

अब ‘चहक’ से चहकेंगे सरकारी स्कूल के छात्र, बच्चों को मनोरंजन के साथ मिलेगी शिक्षा

Raghunathpur: तरंग मेधा उत्सव प्रतियोगिता 2022 में बच्चों ने बिखेरी प्रतिभा

Leave a Reply

error: Content is protected !!