दरौली बीडीओ ने कचड़ा उठाव करने वाले कर्मियों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
श्रीनारद मीडिया, अमित कुमार, दरौली, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के दरौली के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी अभिषेक चंदन ने बुधवार को बेलावं पंचायत में कचड़ा उठाव करने वाले कर्मियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
उन्होंने लोंगो से अपील किया कि आप स्वक्छ रहे स्वस्थ रहे। कचरा प्रबंधन के कर्मियों के गाड़ी में ही कचड़ा डाले। उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों से अपील किया कि हर परिवार को कचड़ा रखने के लिए दो कूडादान दिया गया है। एक में गिला कचड़ा रखना है तथा दूसरे में सूखा कचड़ा रखना है।
इस मौके पर बेलाव मुखिया उत्तम गोड़, वार्ड सदस्य योगेन्द्र पांडेय, अभय चौबे, दीनदयाल चौहान, बलिस्टर यादव अनिल कुमार आदि लोग उपस्थिय थे।
यह भी पढ़े
यूपी में गैर-मान्यता प्राप्त मदरसों के सर्वे पर विवाद क्यों ?
राष्ट्रीय पोषण माह – गोदभराई कार्यक्रम में सही पोषण की दी गई जानकारी
टीबी चैम्पियन स्टोरी : सरकारी अस्पताल में हुआ इलाज, ठीक हुआ तो बन गया टीबी चैम्पियन
डीएम ने सिधवलिया में किया स्कूल व कार्यालयों का निरीक्षण
राजनीति, पूरे जीवन का थर्मामीटर है,कैसे ?