बौद्ध सर्किट से होगा विकास
विधायक ने किया सामुदायिक भवन का उद्घाटन
श्रीनारद मीडिया, जीरादेई, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के जीरादेई ।प्रखण्ड क्षेत्र के तीतिरा बंगरा गांव में बुधवार को स्थानीय विधायक अमरजीत कुशवाहा ने सामुदायिक भवन का उद्घाटन किया । सामुदायिक भवन के उद्घाटन के क्रम में विधायक ने बताया कि तीतिरा बंगरा गांव काफी ऐतिहासिक है जिसे बौद्ध सर्किट जुड़ने की पहल प्रगति पर है उन्होंने बताया कि बौद्ध सर्किट से जुड़ जाने पर इस क्षेत्र का चौमुखी विकास आरम्भ हो जायेगा तथा क्षेत्रीय लोगों को रोजगार का अवसर प्रदान होगा ।
उन्होंने बताया कि यह सामुदायिक भवन को माननीय विधायक सत्येव राम निर्माण कराए थे जिसका जीर्णोद्वार स्थानीय मुखिया नूरनबाब अंसारी ने कराया है जिससे स्थानीय जनता को काफी फायदा होगा । उन्होंने कहा कि महागठबंधन की सरकार अनवरत विकास कार्यो में लगी हुई है तथा बिहार से भाजपा व आरएसएस के एजेंडे को खत्म कर पूरे देश में भाजपा मुक्त सरकार का अभियान छेड़ा गया है ।
स्थानीय सरपंच चुन्नू सिंह राणा ने विधायक से तीतिर स्तूप तक जाने वाली सड़क को पिचकरण कराने की मांग की तथा कहा कि तीतिर स्तूप का अन्वेषण का पूरा कार्य शोधार्थी कृष्ण कुमार सिंह के अथक शोध व प्रयास का प्रतिफल है जिसे विधायक ने शीघ्र पूरा करने का आश्वासन दिया ।इस मौके पर स्थानीय मुखिया नुरनबाब अंसारी ,राजद प्रखण्ड अध्यक्ष हरेन्द्र सिंह ,स्थानीय सरपंच चुन्नू सिंह राणा ,माले नेता सह पूर्व जिला पार्षद सुजीत कुशवाहा ,रमेश यादव आदि उपस्थित थे ।
यह भी पढ़े
क्या अररिया-किशनगंज में पैदा होते हैं सबसे अधिक बच्चे,कैसे ?
क्या नीतीश की राह में रोड़े नहीं, बड़े-बड़े 9 पत्थर हैं ?
स्वास्थ्य जांच शिविर में 80 लोगों का हुआ नेत्र जांच
हसनपुरा के मंद्रापाली में दो दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा को ले निकली भव्य कलश यात्रा