पानापुर की खबरें : तीन मवेशियों की चोरी
श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर(सारण)
बुधवार की रात चोरों द्वारा थाना क्षेत्र के तुर्की गांव से तीन मवेशियों की चोरी कर ली गयी है .बताया जाता है तुर्की गांव निवासी कुदुस मियां की दो भैंस एवं सुरेश राय की एक भैस की चोरी हुई है .पीड़ित पशुपालकों ने स्थानीय थाने में आवेदन दिया है जिसके आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है .
मोटरसाइकिल चोरी एवं मारपीट मामले के अभियुक्त गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर(सारण)
सारण जिले के पानापुर थाने की पुलिस ने बुधवार को मढ़ौरा थाने की पुलिस के सहयोग से मढ़ौरा थाना क्षेत्र के दो अलग अलग गावो में छापेमारी कर मोटरसाइकिल चोरी एवं मारपीट मामले के दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया . थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह ने बताया कि मोटरसाइकिल चोरी के मामले में नामजद रूपराहिमपुर गांव में निवासी राहुल महतो एवं मारपीट मामले में मिर्जापुर गांव निवासी मुन्ना सहनी को गिरफ्तार किया गया .दोनो अभियुक्तों को गुरूवार को जेल भेज दिया गया .
यह भी पढ़े
विश्व फिजियोथेरेपी दिवस क्यों मनाया जाता है ?
बिहार के कई जिलों में NIA की टीम ने एक साथ 32 जगहों पर छापेमारी की
गया के खिजरसराय अंचल के सीओ विनोद कुमार चौधरी घूस लेते गिरफ्तार
टीम इंडिया एशिया कप से हुई बाहर, पाकिस्तान पहुंची फाइनल में
रघुनाथपुर के लिए 7 सितंबर रहा गौरवान्वित होने का दिन