न्यायिक हक की निःशुल्क लड़ाई लड़ना हमारी प्राथमिकता 

न्यायिक हक की निःशुल्क लड़ाई लड़ना हमारी प्राथमिकता

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

सरकारी संपत्ति को बचाना सबका दायित्व ।

श्रीनारद मीडिया, जीरादेई, सीवान (बिहार):


सीवान जिले के जीरादेई  प्रखण्ड क्षेत्र के जय प्रकाश उच्च विद्यालय विजयीपुर के वर्ग कक्ष में छात्रों को न्याय द्वार टीम के तहत गुरुवार को न्यायिक जानकारी दी गयी ।न्यायिक द्वार के संयोजक पटना के विधिवक्ता हिमांशु राज एवं पटना के विधिवक्ता प्रियांशु कुमार सिंह ने छात्रों को बताया कि 6 से 14 साल के बच्चों को शिक्षा का अधिकार संविधान द्वारा मिला है जिसको धरातल पर उतारना हम सबका पुनीत कर्तव्य है ।

उन्होंने बताया कि कभी भी सरकारी संपत्ति का नुकसान नहीं करना है क्योंकि उसका दण्ड बहुत बड़ा है एवं जीवन में बहुत बड़ा दाग लग जायेगा जिसके कारण सरकारी नौकरी मिलने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है । विधिवक्ता दोय ने बताया कि समाज में सबका हक बराबर है कोई ऊंच नीच का भेद भाव नहीं है ।

उन्होंने समाज में भाईचारे के माहौल में सदैव रहने का सीख दिया एवं सामाजिक कुरीतियों को जड़ से मिटाने का आह्वान किया ।विधि वक्ताओं ने बाल अधिकार पर भी विशेष प्रकाश डाला तथा कहा कि किसी असहाय अथवा अभावग्रस्त व्यक्ति का निःशुल्क न्यायिक लड़ाई लड़ना हमारे दल का उद्देश्य है एवं जन जन तक कानूनी जानकारी देना टीम का कर्तव्य है ।

उन्होंने बताया कि किशोर न्याय अधिनियम एवं पॉक्सो की जानकारी हमारी टीम अनवरत देती रहती है ।इस मौके पर प्रधानाध्यापक कृष्ण कुमार सिंह ,विक्की पांडेय ,वंदना सिन्हा , अर्चना सिन्हा,घनशयाम सिन्हा , दिग्विजय सिंह ,रामप्रवेश यादव आदि उपस्थित थे ।

यह भी पढ़े

गोलियों की तरतराहट से थर्राया पटना, एक छात्र के पैर में लगी गोली

तरंग प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने जलवा बिखरा

मोबाइल दुकान से 60 मोबाईल और बैटरी 20 हजार रुपये नगद चोरी

नीट की परीक्षा में ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों ने परचम लहराया

यात्राओं ने बदल दी भारतीये सत्ता की तस्‍वीर,कैसे ?

Leave a Reply

error: Content is protected !!