लोककलाकार पद्मश्री रामचंद्र मांझी के निधन पर शोक सभा आयोजित
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
पीपुल्स कल्चरल स्क्वॉड सीवान के कलाकारों, साहित्यकारों, बुद्धिजीवियों की लोककलाकार पद्मश्री रामचंद्र मांझी के निधन पर एक शोक सभा का आयोजन डा0 यतीन्द्र नाथ सिन्हा की अध्यक्षता में डॉक बंगला रोड स्थित उनके ही आवास पर हुई ।
पीपुल्स कल्चरल स्क्वॉड एवं प्रगतिशील लेखक संध के अध्यक्ष प्रसिद्ध होमियोपैथिक चिकित्सक डा0 यतीन्द्र नाथ सिन्हा ने रामचंद्र मांझी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि रामचंद्र मांझी के निधन से भोजपुरी नाट्य जगत को काफी क्षति हुई है। भोजपुरी के शेक्सपीयर भिक्षारी ठाकुर के नाच मंडली की कड़ी के अंतिम कलाकार थे।
तत्पश्चात पीपुल्स कल्चरल स्क्वॉड के सचिव प्रसिद्ध रंगकर्मी डा0 अनिल कुमार श्रीवास्तव ने श्रद्धाजंलि अर्पित करते हुए कहा कि सारण के नगरा प्रखंड के तुजापुर ग्राम के निवासी 96 वर्षीय लोककलाकार पद्मश्री रामचंंद्र मांझी ने पटना के आईजीआईएमएस हॉस्पीटल में बुधवार काेे अंतिम सांस ली।
डा0 श्रीवास्तव ने कहा कि रामचंद्र मांझी एक सहज और हंसमुख व्यक्तित्व के स्वामी थे। इनके साथ कई बार मंचों पर एक साथ काम करने और सम्मानित होने का अवसर प्राप्त हुआ। इनके निधन से भोजपुरी जगत ने एक हीरा खो दिया।
अन्य वक्ताओं में शायर कमर सिवानी, पारस नाथ श्रीवास्तव, अनिल कुमार शर्मा, उमाशंकर प्रसाद, वीरेन्द्र पांडेय, रामबाबू प्रसाद, वीरेन्द्र यादव, लखन लाल, प्रवीन श्रीवास्तव, कमल किशोर प्रसाद, अशोक गुप्ता, सुषमा सिंह, बच्ची देवी, विभा द्विवेदी, कन्हैया जी, कुसुम आदि ने शोक संवेदना व्यक्त किया।
यह भी पढ़े
बिहार नगर निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी, 10 सितंबर से नामांकन शुरू
भारत ने अफगानिस्तान को 101 रनों से हराया, कोहली ने जड़ा शतक
क्रिकेट में आसिफ ने जो किया वो मूर्खता की पराकाष्ठा थी–शफीक स्टैनिकजई
अनंत चतुर्दशी आज : अनंत सूत्र से भगवान विष्णु की होगी पूजा
आर्थराइटिस में की-होल सर्जरी से विशेष फायदा नहीं