मशरक की खबरें : अनियंत्रित ट्र्रक चालक ने बीडीओ के वाहन में मारा टक्कर , बाल बाल बचे बीडीओ, बच्ची घायल
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
सारण जिले के मशरक महमदपुर छपरा एस एच 90 पर मशरक थाना क्षेत्र के लखनपुर गोलम्बर पर गुरुवार की शाम शराब के नशें में अनियंत्रित ट्रक चालक ने मशरक बीडीओ मो आसिफ के सरकारी वाहन चार चक्का में जोरदार टक्कर मार फरार हो गया मौके पर बीडीओ मो आसिफ के द्वारा थाना पुलिस को सुचना दी गई मौके पर थानाध्यक्ष रितेश कुमार मिश्रा ने दल बल के साथ घेराबंदी कर ट्रक को कब्जे में ले लिया और चालक को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार ट्रक चालक की थाना में लाकर ब्रेथ इनलाइजर से जांच पड़ताल की गई तों शराब पीने की पुष्टी हुई। गिरफ्तार चालक छपरा मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के महम्दा गांव निवासी बलिराम राय पिता ललन राय है। बीडीओ मो आसिफ ने बताया कि वे शाम क्षेत्र में निकले वही उन्हीं के साथ छोटे-छोटे दो बच्चे भी थे वही गोपालगंज की तरफ से आ रहा ट्रक ने जोरदार टक्कर मार फरार हो गया जिसे थानाध्यक्ष ने गश्ती दल की मदद से पकड़ लिया। वही मामूली रूप से घायल बच्ची को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में भर्ती कराया गया।
मशरक प्रखंड स्तरीय तरंग मेधा उत्सव का हुआ समापन
6 स्पर्धा में 30 विद्यालय के 250 छात्र छात्राओं ने लिया भाग
मशरक नगर पंचायत मुख्यालय के राजकीयकृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आयोजित दो दिवसीय प्रखंड स्तरीय तरंग मेधा उत्सव का आयोजन गुरुवार को सफलता पूर्वक हुआ। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी डा वीणा कुमारी एवम विद्यालय प्रधान अरुण कुमार बर्नवाल ने कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया , जिसमें स्पर्धा के सफल प्रतिभागियों का परिणाम घोषित करते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया।
आयोजित कार्यक्रम के सपर्धा क्विज, निबंध , आशु भाषण , पेंटिंग , स्पेलिंग बी एवम क्रास वर्ड में 30 विद्यालय के 250 प्रतिभागियों ने जूनियर एवम सीनियर वर्ग में भाग लिया । सभी प्रतिभागियों को अल्पाहार दिया गया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक संजय कुमार सिंह एवम बीआरसी प्रभारी रहमत अली मंसूरी ने किया। हालांकि मशरक के 70 विद्यालय में सिर्फ 30 विद्यालय के प्रतिभागी ही शामिल हो पाए इस तरह 40 विद्यालय के प्रधानाध्यापक की लापरवाही के कारण सैकड़ो छात्र छात्रा प्रतियोगिता में भाग लेने से वंचित हो गए।
प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि तरंग मेधा उत्सव प्रखंड के सभी मध्य , माध्यमिक एवम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय को कराना था । जो विद्यालय प्रतियोगिता का आयोजन नही कर प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता में नही आ पाए उनसे शो कॉज किया जाएगा। सभी स्पर्धा के चयनित प्रतिभागियों को सोमवार को पुरस्कृत किया जाएगा । चयनित प्रतिभागी जिला स्तरीय तरंग मेधा उत्सव में भाग लेंगे। प्रतियोगिता के निर्णायक महेश प्रसाद चौरसिया , संजय कुमार सिंह , विनय कुमार सिंह , रामाशंकर साहनी, चंदन कुमार , सूरज कुमार कुशवाहा, विवेक कुमार , आराधना कुमारी , सरिता चौबे,सुमन गुप्ता एवम अभय कुमार सिंह रहे।
यह भी पढ़े
एलिजाबेथ द्वितीय की ताजपोशी से लेकर अब तक का उनका सफर
Raghunathpur: श्रेया ने NEET 2022 की परीक्षा में सफलता पाकर परिवार का बढ़ाया मान
Raghunathpur:ससुराल से घर जा रहे दम्पति के साथ हुई ढाई लाख की छिनतई,जांच में जुटी पुलिस