तकनीकी सहायक ने अमनौर कल्याण पंचायत के मुखिया पति के बिरुद्ध दर्ज कराई है प्राथमिकी
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
सारण जिले के पानापुर प्रखण्ड मुख्यालय में कार्यरत तकनीकी सहायक ने अमनौर कल्याण पंचायत के मुखिया पति के बिरुद्ध थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया है।दर्ज प्राथमिकी में तकनीकी सहायक जेई मोहमद राजा करीम ने पहाड़पुर निवासी मुखिया पति मुनचुन सिंह को नामजद आरोपित बनाया है।
इनका आरोप है कि तकनीकी सहायक को पंचायत सरकार भवन के जीर्णोद्धार को लेकर निरीक्षण के लिये बुलाया गया था ।वहां पहुंचने पर कहा गया कि कार्यपूर्ण हो चुका है ।एमबी बूक कराने का दबाव बनाया जाने लगा । जब तकनीकी सहायक दबाव का विरोध किया ।
एमबी बूक करने से इनकार किया तो मुखिया व इनके कार्यकर्ताओ द्वारा गाली -गलौज व मारपीट पर उतर आये और मारपीट किये जाने का आरोप लगाया है। इधर थानाध्यक्ष सुजीत कुमार चौधरी ने बताया है कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है ।वही मुखिया पति मुनचून सिंह ने कहा आरोप बेबुनियाद व निराधार है।तकनीकी सहायक घुस मांग रहे थे,जिसका मैं विरोध किया है।
यह भी पढ़े
एलिजाबेथ द्वितीय की ताजपोशी से लेकर अब तक का उनका सफर
Raghunathpur: श्रेया ने NEET 2022 की परीक्षा में सफलता पाकर परिवार का बढ़ाया मान
Raghunathpur:ससुराल से घर जा रहे दम्पति के साथ हुई ढाई लाख की छिनतई,जांच में जुटी पुलिस