भाजपा नेता ने नीट की परीक्षा में सफलता प्राप्त करने वाले क्षेत्र के बच्चों को किया सम्मानित
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट , सिवान (बिहार):
नीट यूजी 2022 की परीक्षा में क्वालीफाई करने वाले प्रखंड क्षेत्र के बच्चों को विभिन्न संगठनों एवं संस्थाओं द्वारा सम्मानित किया जा रहा है। नीट में सफल होने पर प्रखंड के होनहार छात्रों को शुक्रवार को सांसद प्रतिनिधि सह भाजपा के जिला मंत्री अवधेश कुमार पांडेय व भाजयुमो के जिला उपाध्यक्ष प्रफुल्ल राज पांडेय ने सबसे पहले इन छात्रों को सम्मानित किया।
दोनों नेताओं ने भगवानपुर के विनय कुमार श्रीवास्तव एवं शिक्षिका सुनीता सिन्हा के पुत्र अमितेश राज, मुंदीपुर के सत्यप्रकाश एवं इंग्लिश कुमारी के पुत्र अमन विशाल, बलहां अलीमर्दनपुर के ग्रामीण डॉक्टर उमेश कुमार पंडित एवं राजकुमारी देवी के पुत्र अभिषेक कुमार प्रजापति, सलेमपुर गांव के शिक्षक रवि प्रकाश व शिक्षिका आशा देवी के पुत्र अर्णव प्रकाश के घर पहुंचकर उन्हें अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया और मिठाईयां खिलाई।
उन्होंने उनकी सफलता के लिए उन्हें एवं उनके माता-पिता एवं को बधाई दी। उन्होंने सभी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। भाजपा जिला मंत्री अवधेश पांडेय ने कहा कि क्षेत्र के ये सभी होनहार बच्चे पूरी दुनिया में अपना नाम रौशन करें।
उन्होंने कहा कि परिवार के साथ-साथ क्षेत्र के लोगों को भी इन बच्चों से काफी उम्मीदें हैं। उन्होंने कहा कि निट यू जी की परीक्षा में सफलता हासिल कर क्षेत्र ने पांच चिकित्सक दिया ।
यह भी पढ़े
21 सितंबर को होने वाली BPSC की प्रारंभिक परीक्षा अब 30 सितंबर को होगी आयोजित
सड़क दुर्घटना में एक महिला समेत दो व्यक्ति हुए घायल
कार्य पट्टिका पर नाम अंकित नही होने की शिकायत
2024 की जंग के लिए भाजपा ने खोले पत्ते, 15 राज्यों में तय किए ‘सेनापति
तकनीकी सहायक ने अमनौर कल्याण पंचायत के मुखिया पति के बिरुद्ध दर्ज कराई है प्राथमिकी