सिधवलिया की खबरें : प्रखंड स्तरीय तरंग मेघा उत्सव 2022 का आयोजन
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के सिधवलिया प्रखण्ड के बी आर सी भवन बूचेया सिधवलिया के प्रांगण में प्रखंड स्तरीय तरंग मेघा उत्सव 2022 का आयोजन किया गया l इस आयोजन में पेंटिंग ,सामान्य ज्ञान,क्रॉसवर्ड प्रतियोगिता , निबंध आवशु भाषण ,स्पेलिंग बी सहित छः प्रतियोगिताएं आयोजित हुई l प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में कक्षा 6 से 8 तक तथा सीनियर वर्ग में कक्षा 9 से 12 के प्रतिभागियों ने भाग लिया l
जूनियर वर्ग में पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम उ. म. वि. झझवा की छात्रा काजल कुमारी तथा द्वितीय सेरिया की अर्पिता कुमारी , सामान्य ज्ञान में प्रथम उ. म. वि. कबीरपुर तथा द्वितीय सेरिया की अर्पिता कुमारी , क्रॉसवर्ड प्रतियोगिता में प्रथम म. वि. सेरिया की रागनी कुमारी तथा द्वितीय बहदुरा के अंशुराज कुमार , निबंध प्रतियोगिता में प्रथम उ .म. वि.कबीरपुर की आंचल कुमारी तथा द्वितीय म. वि. सल्लेहपुर की अनुष्का कुमारी , आशु भाषण में प्रथम म. वि. सेरिया के सौरभ कुमार मिश्र तथा द्वितीय कबीरपुर की सिंपी कुमारी और स्पेलिंग बी में प्रथम उ. म. वि.कबीरपुर की नंदनी साह तथा द्वितीय सेरिया का परवेज आलम का चयन हुआ l
वहीं, सीनियर वर्ग में पेंटिंग में उच्च वि.शाहपुर के बादल कुमार को प्रथम तथा अमरपुरा जगिरहा की स्वेता कुमारी को द्वितीय , सामान्य ज्ञान में शाहपुर की कृति कुमारी को प्रथम तथा टेकनावास महम्मदपुर के अनुज कुमार को द्वितीय स्थान मिला l क्रॉसवर्ड में शाहपुर के शिवम कुमार को प्रथम तथा बुचैया की चंचल कुमारी द्वितीय स्थान , निबंध में शाहपुर के अंकित कुमार को प्रथम तथा टेकनावास की अमृता कुमारी को द्वितीय स्थान , आशुभाषण में शाहपुर की सोनाक्षी कुमारी प्रथम तथा टेकनावास के विशाल कुमार को द्वितीय स्थान और स्पेलिंग बी में शाहपुर की चंचल कुमारी प्रथम तथा बुचेया की स्मृति कुमारी को द्वितीय स्थान मिला l इसके पूर्व कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर बी आर पी म.मुस्लिम और अकाउंटेंट राजन कुमार ने किया l मौके पर संदीप कुमार , अष्टभुजा सिंह ,दिव्या सिंह , विनय सिंह , दीनानाथ साह , रजनीकांत तिवारी , मुकुंद कुमार सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे l
वाहन चेकिंग के दौरान 432 लीटर शराब बरामद
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के महम्मदपुर पुलिस ने जिन बाबा के समीप पटना- महम्मदपुर स्टेट हाईवे 90 पर वाहन चेकिंग के दौरान 432 लीटर विदेशी शराब जब्त कर लिया है। इस दौरान बरेजा कार जब्त किया गया है। कार पर सवार कुचायकोट थाने के पहाड़पुर गांव के रविकांत तिवारी को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार तस्कर के विरुद्ध थाने में उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।
गुप्त सूचना के आधार पर 514 लीटर विदेशी शराब बरामद
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के महम्मदपुर पुलिस ने अंकित लाइन होटल के पास छापेमारी गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान उपाधि 514.8 लीटर विदेसी शराब बरामद किया गया। थानाध्यक्ष राजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि इस दौरान विश्वंभरपुर थाने के सलेपुर मटिहनिया गांव के रामप्रवेश चौहान को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में गोपालगंज भेजा गया है। शराब बरामदगी के मामले में उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।
सिरोलिया में सड़क हादसे में युवक की मौत, तीन घायल
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के सिधवलिया थाने के बरहीमा मोड़ के समीप शुक्रवार की दोपहर हुई सड़क दुर्घटना में एक ही बाइक पर सवार चार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में एक युवक की मौत इलाज के लिए पीएमसीएच पटना जाने के दौरान हो गई। मृत युवक बलरा गांव के रासबिहारी मांझी का 18 वर्षीय बेटा विकी कुमार था।
जबकि घायलों में वीरेंद्र मांझी का 17 वर्षीय बेटा मंजीत कुमार, रामाश्रय राम का 16 वर्षीय बेटा गुलशन कुमार तथा लक्ष्मण राम का 17 वर्षीय बेटा कमलेश कुमार शामिल हैं। घायलों को इलाज के लिए विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। बताया गया कि चारों युवक एक ही बाइक पर सवार होकर बढ़यां मोड की तरफ जा रहे थे।
तभी खड़ी ट्रक की चपेट में आकर घायल हो गए। विकी को इलाज के लिए सदर अस्पताल गोपालगंज में भर्ती कराया गया। गोपालगंज सदर अस्पताल से डॉक्टरों ने उसे पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया था। पटना जाने के दौरान रास्ते में ही उसकी मौत हो गई थी। उसके बाद शव लेकर परिजन गांव पहुंचे। घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बलरा गांव पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गोपालगंज भेजा गया है। उधर घटना के बाद विक्की की मां रीता देवी का रो-रोकर बुरा हाल है।
यह भी पढ़े
चुनाव क्या लड़े सारा जमाना ही पीछे पड़ गया–रईस खान
भाजपा नेता ने नीट की परीक्षा में सफलता प्राप्त करने वाले क्षेत्र के बच्चों को किया सम्मानित
नीट की परीक्षा में आकांक्षा को मिला 642 अंक
सर्व सम्मति से विकाश कुमार महतो बने दुबारा राजद के प्रखण्ड अध्यक्ष