राजद नेता के बेटे ने थाने में घुस कर DSP से की हाथापाई,क्यों ?
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
पटना में राजद के एक पूर्व एमएलसी अनवर अहमद के बेटे ने थाने में घुसकर डीएसपी से हाथापाई कर ली और अब तक पुलिस ने उसके खिलाफ मामला तक दर्ज नहीं किया है. अनवर अहमद का बेटा अशफर अहमद निवर्तमान वार्ड सदस्य है. अशफर अहमद ने थाने में घुसकर डीएसपी को गालियां दी, अभियुक्त को छुड़ाने की कोशिश की. चर्चा ये भी है कि डीएसपी के कपड़े तक फाड़ दिये गये. इसके बाद भी पुलिस अभियुक्त को गिरफ्तार कर की हिम्मत नहीं जुटा पायी.
एक सिपाही बुरी तरह जख्मी हो गया
पूरा ममाला पीरबहोर थाने का है. पीरबहोर इलाके में पुलिस को देखकर भाग रहे चार युवकों को पुलिस ने खदेड़ा. पुलिस ने उनमें से दो को पकड़ लिया. बाद में स्थानीय गुंडों ने पुलिस को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा था. असमाजिक तत्वों की पिटाई से पुलिस का एक सिपाही बुरी तरह जख्मी हो गया था. पुलिस ने हमलावरों में से एक को पुलिस ने पकड़ लिया था. गुरुवार की रात ही 40-50 लोग थाने में घुस आये थे और पुलिस की पकड़ में आये व्यक्ति को छोड़ने का दबाव बना रहे थे. पुलिस ने जैसे-तैसे उनका मान-मनौव्वल कर उन्हें छोड़ा.
राजद का पूर्व एमएलसी बेटे के साथ थाने में घुसा
गुरुवार की रात हुई इस घटना के बाद शुक्रवार को पुलिस के आलाधिकारी पीरबहोर थाने पहुंचे. डीएसपी अशोक सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण किया, जहां गुरूवार की रात पुलिसकर्मियों की पिटाई की गयी थी. इसी क्रम में पुलिस ने एक दुकानदार को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया. दुकानदार को लेकर डीएसपी पीरबहोर थाने में चले आये. डीएसपी के थाने पहुंचने के बाद कुछ देर बाद ही राजद के पूर्व एमएलसी अनवर अहमद और उनके बेटे अशफर अहमद लोगों की जमात के साथ थाने में घुस गया. उसके बाद उसने थाने में गुंडई की हद कर दी.
दुकानदार को थाने में क्यों लाया गया है
पीरबहोर के थानेदार ने इस संबंध में मीडिया को बताया कि जैसे ही पुलिस दुकानदार को लेकर थाने में आयी, अशफर अहमद अपने आदमियों के साथ थाने में पहुंच गये. अशफर अहमद ने डीएसपी से पूछा कि दुकानदार को थाने में क्यों लाया गया है. पुलिस ने जानकारी दी कि उसे पूछताछ के लिए लाया गया है और पूछताछ के बाद उसे छोड़ दिया जायेगा.
दुकानदार को अभी छोड़ना पड़ेगा
पीरबहोर थाने के थानेदार ने बताया कि अशफर अहमद ने दबाव बनाना शुरू कर दिया कि दुकानदार को अभी छोड़ना पड़ेगा. थानेदार के मुताबिक अशफर अहमद ने मर्यादा की सीमायें लांघ दी. थानेदार ने बताया कि थाना परिसर और थाने के भवन के अंदर डीएसपी साहब के साथ दुर्व्यवहार किया. अशफर अहमद ने ढेर सारी गाली गलौज की भाषा का इस्तेमाल किया. उन्होंने ऐसी ऐसी गंदी बातें कहीं, जो कहीं से भी स्वीकार्य नहीं है.
वरीय पुलिस पदाधिकारियों से बात कर आगे की कार्रवाई की जायेगी
थानेदार ने खुलकर ये नहीं बताया कि डीएसपी के कपड़े तक फाड़ दिये गये. प्रत्यक्षदर्शी बता रहे हैं कि अशफर अहमद ने डीएसपी के कपड़े फाड़ दिये. थानेदार ने बताया कि अशफर अहमद को काफी देर तक समझाने बुझाने की कोशिश की गयी लेकिन वे नहीं माने. ऐसे में उन्हें रोका गया है. वरीय पुलिस पदाधिकारियों से बात कर आगे की कार्रवाई की जायेगी.
टाउन डीएसपी से बदतमीजी के बाद असफर को हिरासत में ले लिया गया। इसके बाद थाने पर उनके पिता अनवर अहमद पहुंचे। पीछे से सैकड़ों लोगों ने पीरबहोर थाने को घेर लिया। लोग हंगामा करने लगे। रात आठ बजे पीरबहोर थाने के सामने अशोक राजपथ को लोगों ने जाम कर दिया। यह देख पुलिस गाड़ियों को डायवर्ट करने लगी। हालात तनावपूर्ण देख वज्र वाहन के साथ भारी संख्या में फोर्स को मौके पर बुलाकर इलाके को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया।
देर रात तक लोग पुलिस की कार्रवाई को गलत ठहराते हुए पूर्व पार्षद को छोड़ने की मांग कर रहे थे। वहीं दूसरी ओर एसएसपी डॉ मानवजीत सिंह ढिल्लों ने बताया कि पूर्व वार्ड पार्षद पर डीएसपी से बदतमीजी का आरोप है। टाउन डीएसपी के मुताबिक पूर्व पार्षद और सरफराज पर केस दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं, पूर्व एमएलसी को देर रात तक थाने पर रोक कर रखा गया था।
पूर्व एमएलसी पर कस सकता है शिकंजा
हंगामे के दौरान बेटे के बाद थाने में गये पूर्व एमएलसी अनवर अहमद पर भी पुलिस का शिकंजा कस सकता है। पुलिस अधिकारियों की मानें तों उन्होंने भी ऊंचे आवाज में थाने में बात की है। सूत्रों के मुताबिक उन पर कार्रवाई की जा सकती है। पहले भी पूर्व एमएलसी अनवर पर पुलिस से उलझने को लेकर पीरबहोर थाने में ही केस दर्ज किया गया था।