Breaking

बड़हरिया पुरानी बाजार में उपद्रव और पथराव को लेकर 35 नामजद,20 गिरफ्तार

बड़हरिया पुरानी बाजार में उपद्रव और पथराव को लेकर 35 नामजद,20 गिरफ्तार

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

*बड़हरिया थाना में शांंति समिति की बैठक कर शांति बहाली पर चर्चा

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):

सीवान जिले के बड़हरिया के पुरानी बाजार के पश्चिम टोला में महावीरी अखाड़ा जुलूस पर पथराव और अगजनी के बाद पुलिस काफी सक्रिय है। पुलिस गुरुवार की रात से ही उपद्रवियों की धर-पकड़ में जुटी है। इधर पुलिस ने बड़हरिया के पुरानी बाजार के पश्चिम टोला मस्जिद के पास बतौर मजिस्ट्रेट तैनात कनीय अभियंता प्रेमचंद के आवेदन पर 35 उपद्रवियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो चुकी है।साथ ही,100 लोगों को अज्ञात रखा गया है। पुलिस ने दोनों पक्षों के 10-10 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। हालांकि इस घटना के बाद बड़हरिया बाजार बंद रखा गया।

पुरानी बाजार की तमाम दुकानें बंद रहीं। बड़हरिया गांव के लोग इस घटना को लेकर काफी डरे-सहमे हैं। इधर सामाजिक सौहार्द्र बनाने और शांति स्थापित करने को लेकर स्थानीय बीडीओ प्रणव कुमार गिरि की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में लोगों ने निर्दोष लोगों की गिरफ्तारी को लेकर अपनी नाराजगी जताई। साथ ही, प्रशासन के काफिले के पास बम पटकने को लेकर दोनों पक्षों के लोगों ने आपत्ति जतायी।

फिर से समाज में सामाजिक सौहार्द उत्पन्न करने पर चर्चा हुई। अगले पर्व-त्योहार को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने की बात कही गयी।इसके लिए सामाजिक कार्यकर्ताओं की टीम बनाकर पर्वों को शांतिपूर्वक संपन्न कराने पर जोर दिया गया। लोगों ने कहा कि इसके पूर्व भी पश्चिम टोला मस्जिद के पास विवाद हो चुका है।

ऐसे में प्रशासन को सतर्क और चुस्त-दुरुस्त रहना चाहिए था। बता दें कि घटना के अनुमंडल पदाधिकारी रामबाबू बैठा, पुलिस उपाधीक्षक जितेंद्र कुमार पांडेय सहित अन्य पुलिस पदाधिकारियों एवं काफी संख्या में सुरक्षा बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया था। भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई। बाद में जिलाधिकारीअमित कुमार पांडेय और पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार सिन्हा ने घटनास्थल पर पहुंच कर मामले का जायजा लिया। एसपी श्री सिन्हा ने घटना में घायल एएसआई

 

राजकुमार मिश्र व पुलिस आलोक कुमार से मुलाकात कर उनका हाल-चाल जाना और पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। इधर शांति समिति की बैठक में राजस्व पदाधिकारी राकेश आनंद, एसआई अमित वर्मा एएसआई शैलेश सिंह,बीजेपी नेता अनिल कुमार गिरि, कांग्रेस नेता एसएम फजलेहक, बच्चा सिंह,शमी अहमद खान,जकरिया खान,अनुरंजन मिश्र, पूर्व मुखिया वीरेंद्र यादव,सुनील चंदेल,प्रो महमूदहसन अंसारी, अरविंद श्रीवास्तव, दाउद खान, कमालुद्दीन अहमद,सोनू सेराज, नसीम अख्तर,रिंकू तिवारी,रंजन सिंह, परमेश्वर कुशवाहा, तारकेश्वर शर्मा,रहीमुद्दीन खान आदि मौजूद थे।

यह भी पढ़े

सोनाली राउत ने टू पीस बिकिनी में कराया जानलेवा फोटोशूट

40 साल पहले हुआ था देश में पहला एनकाउंटर,कैसे ?

 नौकरानी से बलात्कार कर वीडियो बनाया, फिर वायरल की धमकी दे कई बार किया यौन शोषण

40 सेकेंड में एक व्यक्ति करता है आत्महत्या,क्यों ?

Leave a Reply

error: Content is protected !!