बड़हरिया में युवराज मैरिज हॉल और फैमिली रेस्टोरेंट का किया गया उद्घाटन
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
सीवान जिला के बड़हरिया प्रखंड मुख्यालय के जामो रोड स्थित युवराज मैरिज हॉल एंड फैमिली रेस्टोरेंट का उद्घाटन शनिवार की दोपहर को राजद के रघुनाथपुर विधायक हरिशंकर यादव, बड़हरिया विधायक बच्चा पांडेय,जिप चेयरमैन संगीता देवी, कॉपरेटिव बैंक सीवान के चैयरमैन रामायण चौधरी, पूर्व विधायक श्यामबहादुर सिंह आदि ने संयुक्त रुप से फीता काटकर किया।
इस मौके पर डॉ अशरफ अली, जिला पार्षद विनोद सिंह, जिला पार्षद प्रतिनिधि विकास सिंह, मुखिया सुनीता देवी सामाजिक कार्यकर्ता श्रीनिवास यादव,चर्चित सामाजिक कार्यकर्ता जीवन यादव, मुखिया संघ अध्यक्ष जीवनारायण यादव, सरपंच संघ के प्रखंड अध्यक्ष झगरु यादव सहित अन्य जनप्रतिनिधि और गणमान्य उपस्थित थे।
इस मौके पर विधायक बच्चा पांडेय ने कहा कि इस क्षेत्र में मैरिज हॉल और फैमिली रेस्टुरेंट की सख्त जरूरत थी। मैरिज हॉल खुल जाने से क्षेत्रवासियों को वैवाहिक समारोह,तिलकोत्सव और अन्य समारोहों के आयोजन में सुविधा मिलेगी।
वहीं विधायक हरिशंकर यादव ने कहा कि युवराज मैरिज हॉल छपरा सीवान गोपालगंज सहित तीनों जिला में ऐसा मैरिज हॉल कहीं नहीं है। जिला के सबसे बड़ा प्रखंड बड़हरिया में ऐसे युवराज मैरेज हॉल खुल जाने से प्रखंड कौन कहे के जिला के तमाम शादी विवाह या कोई भी फंक्शन में सुविधा मिलेगी। युवराज मैरिज हॉल एवं रेस्टोरेंट खोलने से क्षेत्र की जनता में बहुत खुशी है। एक छोटे से शहर में एक बहुत बड़ा मैरिज हॉल खुला है। इससे बड़हरिया का गौरव बढ़ा है।
इस मौके पर उपस्थित युवराज हॉल मैरिज के संचालक लड्डू कुमार यादव, छोटेलाल यादव, उमेश यादव के साथ ही पूर्व मुखिया सीताराम यादव, श्रीनिवास यादव, संजय सिंह, तारकेश्वर शर्मा, प्रेमप्रकाश सोनी, विकास सिंह, मुखिया सुनीता देवी, जनप्रतिनिधि और सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
पी.के.की पार्टी का कैसा होगा स्वरूप, खुला राज
सम्मान से सराहे गए जीवन को संवारनेवाले सृजनहार
यह टीम इंडिया का सबसे खराब दौर है, कैसे ?
आधुनिक काल की मीरा, महादेवी वर्मा !