नगर पंचायत चुनाव को लेकर गठित कोषांगों के प्रभारियों की हुई बैठक
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
सीवान जिला के बड़हरिया प्रखंड कार्यालय के सभागार में नगर पंचायत चुनाव को लेकर गठित विभिन्न कोषांगों के प्रभारियों और चुनाव कर्मियों की बैठक निर्वाची पदाधिकारी सह वरीय उपसमाहर्ता वृषभानु कुमारी चंद्रा की उपस्थिति और एआरओ सह बीडीओ प्रणव कुमार गिरि की अध्यक्षता में हुई।
इस बैठक को संबोधित करते हुए आरओ सह वरीय उपसमाहर्ता वृषभानु कुमारी चंद्रा ने कोषांगों के नोडेल पदाधिकारियों को उनके दायित्वों से अवगत कराया।साथ ही,उन्होंने चुनाव कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि निष्पक्ष, स्वच्छ और शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराना आप सभी की जिम्मेवारी है।
इसके तहत बीडीओ प्रणव कुमार गिरि,अंचलाधिकारी अनिल कुमार श्रीवास्तव, बीपीआरओ सूरज कुमार और जेएसएस कृष्ण कुमार मांझी को सहायक निर्वाची पदाधिकारी का दायित्व दिया गया है।साथ ही,कार्मिक कोषांग के प्रभारी का दायित्व बीपीआरओ सूरज कुमार और बीईओ शिवशंकर झा को दिया गया है।
जबकि विधि व्यवस्था का दायित्व अंचलाधिकारी अनिल श्रीवास्तव को होगा। आदर्श आचार संहिता का दायित्व राजस्व पदाधिकारी राकेश आनंद को दिया गया है। सामग्री प्रबंधन कोषांग की जिम्मेवारी एमओ तब्बू खातून को दी गयी है। मीडिया कोषांग की जिम्मेवारी बीइओ शिवशंकर झा को होगी।
वहीं वाहन प्रबंधन कोषांग का दायित्व आवास पर्यवेक्षक मनोज कुमार, हेल्प डेस्क कोषांग का दायित्व मधुप कुमार, अनुमति कोषांग का दायित्व बीसीओ जुबैर अहमद, पर्यवेक्षक कोषांग का दायित्व पीओ मनरेगा भास्कर सिंह और कोविड कोषांग का दायित्व डॉ प्रभात कुमार को होगा। शनिवार से नामांकन का कार्य शुरु हुआ जो 19 सितंबर तक चलेगा।
यह भी पढ़े
बड़हरिया में युवराज मैरिज हॉल और फैमिली रेस्टोरेंट का किया गया उद्घाटन
पी.के.की पार्टी का कैसा होगा स्वरूप, खुला राज
सम्मान से सराहे गए जीवन को संवारनेवाले सृजनहार
यह टीम इंडिया का सबसे खराब दौर है, कैसे ?
आधुनिक काल की मीरा, महादेवी वर्मा !