Breaking

स्वर्ण व्यवसायी से पांच लाख नगद समेत साढ़े सात लाख की लूट

स्वर्ण व्यवसायी से पांच लाख नगद समेत साढ़े सात लाख की लूट

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

ऑटो पर पलटा बालू लदा ट्रक, 4 महिलाओं समेत 5 की मौत

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

बिहार के गया में हथियारबंद अपराधियों ने सोना चांदी व्यवसायी से पांच लाख नगद समेत साढ़े सात लाख रूपया लूट लिया. लूट पाट का विरोध करने पर अपराधियों ने व्यवसायी को गोली मारकर जख्मी कर दिया. उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है.जख्मी की पहचान औरंगाबाद जिला के रफीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत राजा बीघा गांव निवासी जितेंद्र कुमार गुप्ता के रूप में हुई है.

घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि जितेंद्र अपने लूना से पैसा लेकर आ रहा था. इसी क्रम में मोटरसाइकिल सवार तीन अपराधियों ने पहले उसे रुकवाया. वह कुछ समझ पाता इससे पहले ही अपराधियों ने उसके बैग छीनने लगे. इसका उसने जब विरोघ किया तो उन लोगों ने गोली चला दी.

गोली जितेंद्र के पैर में लगी है. जिससे वह जख्मी होकर वहीं पर गिर पड़ा. गोली की आवाज सुनकर आस पास के लोग भी दौड़े थे. लेकिन, इससे पहले ही अपराधियों ने पैसा से भरा बैग लेकर फरार हो गए. जख्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां पर उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

ऑटो पर पलटा बालू लदा ट्रक, 4 महिलाओं समेत 5 की मौत

मोतिहारी जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में एनएच 28 के समीप वैरिया देवी माई स्थान के सामने रविवार दोपहर एक बजे ओवरलोड बालू लदे ट्रक के टेम्पो पर पलट जाने से टेम्पो सवार पांच लोगों की मौत हो गयी। हादसे में टेम्पो चालक समेत छह लोग जख्मी हो गये। सभी घायलों को निजी व सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में एक की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है। टेम्पो पर 11 लोग सवार थे। सभी लोग राजेपुर से बच्चे का जन्मदिन मनाने और शिवचर्चा के लिये वैरिया देवी माई स्थान टेम्पो से आ रहे थे। ट्रक चालक फरार हो गया है। जिला प्रशासन ने मृतकों के परिजन को पांच-पांच लाख और घायलों को 50-50 हजार रुपये देने की घोषणा की है।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसे के बाद अफरातफरी मच गई। सैकड़ों की भीड़ जमा हो गई। तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। तीन-चार थानों की पुलिस चार क्रेन लेकर घटनास्थल पर बचाव कार्य में जुट गई। पहले क्रेन से ट्रक को सीधा किया गया। इसके बाद सभी को बाहर निकाला जा सका। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जिन लोगों का शरीर बालू से दब गया था, उनकी मौके पर ही मौत हो गई। बाकी लोग टेम्पो में फंसे थे, जिन्हें बाहर निकाला गया। तब तक मौके पर एंबुलेंस भी पहुंच गई थी, जिसके जरिए सभी को अस्पताल भेजा गया। अस्पताल में परिजनों की चीख-पुकार से माहौल गमगीन हो गया था।

पलभर में दफन हो गईं जन्मदिन की खुशियां
हादसे के बाद टेम्पो में फंसी सलोनी प्रिया को बाहर निकालकर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल में सलोनी ने बताया कि सुरजीत कुमार (8) का जन्मदिन था। इसी मौके पर सभी लोग टेम्पो से वैरिया देवी माई स्थान के लिये दिन के 11 बजे राजेपुर से टेम्पो निकले थे। करीब एक बजे टेम्पो पहुंच गया था। माई स्थान के सामने एनएच पर ही टेम्पो खड़ा था कि तभी पीपराकोठी की ओर आ रहा ट्रक अचानक दाहिने तरफ मुड़कर टेम्पो पर पलट गया। वह बीच वाली सीट पर बैठी थी। वह बेहोश नहीं हुई। फंसी हुई बाहर देख रही थी। बचाव के लिए पहुंचे लोगों ने उसे बाहर निकाला। उसके साथ बैठे पांच लोगों ने मौके पर दम तोड़ दिया। मृतकों में हेमंती देवी (50), उनका पोता सुरजीत कुमार (8) और हेमंती की बेटी किरण देवी (35) एक ही परिवार की थे।

हादसे के बाद सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेज दिया गया है। दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को जब्त कर लिया गया है। लापरवाह ट्रक चालक की तलाश की जा रही है। मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।
डॉ. कुमार आशीष, एसपी, मोतिहारी

मृतकों के नाम
– हेमंती देवी (50) पति रघुनाथ साह, राजेपुर, थाना राजेपुर
– पौत्र सुरजीत कुमार (8), पिता चंदन कुमार, राजेपुर
– बेटी किरण देवी (35), पति पप्पू कुमार, पैगम्बरपुर, थाना शिवाईपट्टी, मुजफ्फरपुर
– नीलम देवी (51), पति वसंत लाल, झिटकहिया, राजेपुर
– उमा देवी (52), पति बालेश्वर पासवान, राजेपुर झिटकहिया

हादसे में घायल हुए लोगों के नाम 
– लक्ष्मीनिया देवी (50), पति लक्ष्मण साह, झिटकहिया राजेपुर
– सलोनी प्रिया (20), राजेपुर
– सोशिला देवी (50), राजेपुर
– अमिता कुमारी, पति विनय कुमार, राजेपुर
– बालेश्वर पासवान, राजेपुर झिटकहिया
– टेम्पो चालक रविन्द्र राम, राजेपुर झिटकहिया

Leave a Reply

error: Content is protected !!