भाकपा माले का जिला सम्मेलन का हुआ आयोजन
श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर, सारण (बिहार):
भाकपा माले का चौथा जिला सम्मेलन रविवार को कामरेड जनार्दन शर्मा नगर पानापुर स्थित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में शुरू हुआ ।कार्यक्रम की शुरुआत में कामरेड जीवनंदन राय ने पार्टी का झंडोत्तोलन किया ।उसके बाद पार्टी कार्यकर्ताओं ने शहीदवेदी पर श्रद्धासुमन अर्पित कर अपने शहीद साथियों को नमन किया ।
प्रखंड मुख्यालय स्थित गांधी स्मारक पर माल्यार्पण के बाद सम्मेलन की विधिवत शुरुआत हुई।सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में पहुँचे राज्य कमिटी के सदस्य कामरेड रवींद्र सिंह कुशवाहा ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज हमारा लोकतंत्र खतरे में है।केंद्र की जनविरोधी सरकार की गलत नीतियों के कारण देश मे महंगाई एवं बेरोजगारी चरम पर है।संविधान की मूलभूत सरंचनाओं के साथ खिलवाड़ हो रहा है।
उन्होंने कहा कि देश की आजादी के लिए जान गवांने वाले क्रांतिकारियों का सपना तभी साकार होगा जब देश के गरीब ,मजदूर, किसान खुशहाल रहेंगे ।उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए कहा कि देश की वास्तविक आजादी के लिए सामंतवादी एवं पूंजीवादी ताकतों के खिलाफ सतत संघर्ष को तैयार रहे।
सम्मेलन को पर्यवेक्षक सह गोपालगंज के जिला सचिव इंद्रजीत चौरसिया ,पूर्व सारण जिला सचिव रामएकबाल ,निर्माण मजदूर नेता पुरुषोत्तम सिंह ,विजय सिंह ,नित्यानंद दुबे , जग्गू राय ,सभापति राय आदि ने संबोधित किया।इस मौके पर सैकड़ों माले कार्यकर्ता उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
पुलिस ने बिहार के पांच शातिर ठगों को दबोचा,क्यों ?
विश्व हिन्दू परिषद की बैठक में सनातन संस्कृति पर हुई चर्चा
सड़क दुर्घटना में मृत युवक का शव घर पहुंचते मचा कोहराम
आजादी मिले 75 वर्ष बीत गये , पगडंडी के सहारे चल रहे है हजारों ग्रामीणों