शादी के नाम पर राजस्थान भेजी जा रही है लड़कियां
श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर, सारण (बिहार):
बिहार के सारण जिले के पानापुर थाना क्षेत्र में इन दिनों एक गिरोह सक्रिय हो गया है जो यहां की लड़कियों को शादी कराकर राजस्थान भेज रहा है।संदेह होने पर रविवार के इससे जुड़े कुछ लोगों को पुलिस द्वारा थाने बुलाकर पूछ ताछ की गई।
बताया जा रहा है यह गिरोह अनुसूचित जाति के बस्तियों में सक्रिय है तुर्की गांव स्थित एक अनुसूचित जाति के बस्ती में वे लोग रह रहे है। यही पर रहकर इलाके के विभिन्न गांवो के गरीब परिवार के लड़कियों से शादी कर राजस्थान ले जा रहे है। यह शिलशिला करीब एक सालो से चल रहा है। अब तक यहां से दर्जनो लड़कियां राजस्थान भेजी जा चूकी है।
सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार गिरोह के लोग विभिन्न बस्तियो में गरीब व लाचार परिवार के लड़कियों को शादी के लिए राजी कर रहे है इसके एवज में उनके माता पिता को मोटी रकम भी दे रहे है।
पुलिस को जब इस बात की जानकारी मिली तो पुलिस द्वारा रविवार को इससे जुड़े कुछ लोगों को थाने बुलाया गया जांच पड़ताल की गई। थानाध्यक्ष ने बताया कि विकास कुमार सिंह ने बताया जिन लोगों को थाने बुलाया गया था जिसमें कई ब्याही गई लड़कियों के माता पिता थे। जो स्वेच्छा से अपनी अपनी लड़कियों के शादी करने की बात बताई। जिसके बाद उन्हें छोर दिया गया।
यह भी पढ़े
भाकपा माले का जिला सम्मेलन का हुआ आयोजन
आजादी मिले 75 वर्ष बीत गये , पगडंडी के सहारे चल रहे है हजारों ग्रामीणों
स्वर्ण व्यवसायी से पांच लाख नगद समेत साढ़े सात लाख की लूट
विश्व हिन्दू परिषद की बैठक में सनातन संस्कृति पर हुई चर्चा