सिधवलिया की खबरें : मांगों को लेकर कार्यपालक सहायक संघ ने सौंपा ज्ञापन
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
बिहार पंचायती राज कार्यपालक सेवा संघ ने रविवार को अपनी मांगों को लेकर स्थानीय विधायक प्रेम शंकर प्रसाद यादव को अपना ज्ञापन सौंपा। संघ के जिलाध्यक्ष विकाश कुमार गिरी के नेतृत्व में जिले के सभी कार्यपालक सहायकों ने अपनी मांगों को राज्य सरकार तक पहुंचाने की अपील की। कार्यपालक सहायक संघ द्वारा सौंपे गए ज्ञापन को विधायक ने गंभीरता से लिया।
उन्होंने तत्काल उपमुख्यमंत्री तेजशवी यादव से बात कर समस्या एवं मांगों से अवगत कराया। विधायक ने डिप्टी सीएम के व्हाट्सएप्प पर ज्ञापन की छायाप्रति भेजते हुए सहानुभूति पूर्वक विचार करने की अपील की। ज्ञापन के माध्यम से कार्यपालक सहायकों ने कहा है कि उनका समायोजन निम्न वर्गीय लिपिक के पद पर किया जाए।
ताकि वेतनमान में भी वृद्धि हो सके। कार्यपालक सहायकों ने अपनी पीड़ा बताते हुए कहा कि बढ़ती महंगाई के बीच उनके मानदेय में वृद्धि भी आवश्यक है। ताकि अपने परिवार का भरण पोषण कर सकें। ज्ञापन सौंपने वालों में भोरे के प्रखंड अध्यक्ष राधेशयाम कुमार, सिधवलिया प्रखंड अध्यक्ष महम्मद जुनैद, दीपक ठाकुर, तारकेश्वर कुमार, अमित कुमार सहित कई कार्यपालक सहायक शामिल थे।
आपसी विवाद में मारपीट छह लोग घायल
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के महम्मदपुर थाने के डुमरिया कुंवर टोली में आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना में छह लोग घायल हो गए। घायलों में किशोर महतो, इंद्रावती देवी, प्रियंका कुमारी, अमित कुमार, आशा देवी तथा शिवजी महतो शामिल हैं। घायलों का डी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिधवलिया में चल रहा है
यह भी पढ़े
सड़क मरम्मत कराने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
बच्चा चोर की अफवाह, महिला को बांधकर पीटा
भाकपा माले का जिला सम्मेलन का हुआ आयोजन
आजादी मिले 75 वर्ष बीत गये , पगडंडी के सहारे चल रहे है हजारों ग्रामीणों
स्वर्ण व्यवसायी से पांच लाख नगद समेत साढ़े सात लाख की लूट