राजद नेताओं ने दोनों पक्षों के लोगों से की मुलाकात, की गयी शांति बनाये रखने की अपील
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
सीवान जिला बड़हरिया थाना क्षेत्र के बड़हरिया पुरानी बाजार में हुए महावीरी जुलुस के दौरान पथराव को लेकर विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने दौरा कर बयान दिया है। सभी दलों के नेताओं ने शांति बनाये रखने की अपील की है। सभी नेताओं के बयानों एक बात कॉमन रही है कि सभी ने बेकसूरों को नहीं फंसाने की है।
पथराव कांड को लेकर रविवार को राजद नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल राजद विधायक हरिशंकर यादव के नेतृत्व में बड़हरिया पुरानी बाजार और पश्चिम टोला के दोनो पक्षों को मुलाकात की। इस मौके पर उनके साथ राजद नेता हामिद खान उर्फ डब्ल्यू खान,लीलावती गिरि आदि शामिल थे। उन्होंने रविवार को पुरानी बाजार पहुंचकर दोनों पक्षों के लोगों से मुलाकात कर शांति बनाए रखने की अपील की।
दोनों पक्षों के लोगों ने राजद नेताओं के सामने अपनी-अपनी बातें रखी। इधर विधायक दोनों पक्षों के लोगों को समझाते हुए कहा कि दिनों बहुत जल्द दोनों पक्षों के साथ बैठक कर इस मामले का हल निकाला जाएगा। उन्होंने स्थानीय प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि निर्दोष लोगों को कार्रवाई से मुक्त रखा जाय और जो भी इस घटना में संलिप्त हैं,उनके खिलाफ हरहाल में कठोर कार्रवाई की जाय।
मामले को उकसाने को चिह्नित कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई हो। इसके साथ साथ दोनों पक्षों के लोगों से शांतिपूर्वक रहने की अपील की गयी। मौके पर बीडीसी सदस्य समीउल्लाह अंसारी, शशि यादव, पूर्व मुखिया सुभाष यादव, नसीम अख्तर, अशोक मिश्र सहित अन्य उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
आदर्श आचार संहिता के अनुपालन को ले हटाये गये बैनर-पोस्टर
चेहल्लुम को लेकर नगर थाना परिसर में शांति समिति की हुई बैठक
सिधवलिया की खबरें : मांगों को लेकर कार्यपालक सहायक संघ ने सौंपा ज्ञापन