Breaking

 पानापुर की खबरें :  लगातार तीसरी बार माले के जिला सचिव बने सभापति 

पानापुर की खबरें :  लगातार तीसरी बार माले के जिला सचिव बने सभापति

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर(सारण)

गत रविवार को प्रखंड मुख्यालय पानापुर में संपन्न भाकपा माले के चौथे जिला सम्मेलन में तेरह सदस्यीय जिला कमिटी का गठन किया गया . भोरहा पंचायत के पूर्व मुखिया सभापति राय को सर्वसम्मति से जिला कमिटी का सचिव चुना गया . उन्होंने लगातार तीसरी बार सचिव का पदभार ग्रहण किया .वही जीवनंदन राय , विजेंद्र मिश्र ,नागेन्द्र प्रसाद, रामपुकार साह, विजय शर्मा ,अनुज कुमार दास ,सुरेश प्रसाद ,दीपांकर मिश्र ,नवलकिशोर ,पुरुषोत्तम सिंह ,सीता देवी एवं नैना कुंवर को कमिटी के सदस्य के रूप में चयन किया गया . मौके पर उपस्थित  पर्यवेक्षक इंद्रजीत चौरसिया ने नयी कमिटी के सदस्यों का आह्वान किया कि आगामी 15 से 20 फरवरी तक पटना में आयोजित होनेवाले पार्टी के ग्यारहवें  महासम्मेलन की सफलता के लिए जुट जाएं .

प्रमाणपत्र बनवाने में धांधली की शिकायत

श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर(सारण)

कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष लक्ष्मण प्रसाद अकेला ने अनुमंडल पदाधिकारी को आवेदन देकर प्रखंड कार्यालय के दो कर्मियों पर जन्म प्रमाणपत्र ,नया राशनकार्ड बनवाने एवं राशनकार्ड में नाम जुड़वाने के नाम पर अवैध वसूली  करने का आरोप लगाया है .उन्होंने लिखा है कि दोनों नियमो के विपरीत गृह प्रखंड में पदस्थापित हैं .उन्होंने एसडीओ से मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की मांग की है .

 

देशी शराब के साथ जदयू नेत्री का पुत्र गिरफ्तार  ।

जदयू नेत्री के सरंक्षण में बिक रहा था शराब ।

श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर(सारण)

गुप्त सूचना के आधार पर रविवार की शाम स्थानीय थाने की पुलिस ने बसतपुर गांव स्थित चिमनी के पास छापेमारी कर पचास लीटर देशी शराब के साथ धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया .गिरफ्तार धंधेबाज जदयू महादलित प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव एवं पकड़ी नरोत्तम गांव निवासी ज्ञानती देवी का पुत्र मुकेश नट बताया जाता है . बताया जाता है कि पुलिस को सूचना मिली थी कि  जदयू नेत्री के सरंक्षण में शराब का कारोबार काफी दिन से चल रहा है .सूचना के बाद थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने छापेमारी कर जदयू नेत्री के पुत्र  को गिरफ्तार कर लिया . वही रसौली गांव में छापेमारी कर पुलिस ने 35 लीटर देशी शराब के साथ तिलक मांझी के पुत्र नितेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया . थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार मुकेश नट एवं नितेश कुमार को जेल भेज दिया गया वही ज्ञानती देवी एवं तिलक मांझी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है .

 

 

विरोध के कारण पुलिस हमे फंसा रही है-जदयू नेत्री

श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर(सारण)

जदयू महादलित प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव ज्ञानती देवी ने बताया कि पुलिस के गलत कार्यो का विरोध करने के कारण पुलिस मुझे तथा मेरे परिवार को झूठे मुकदमे में फंसा रही है . उन्होंने बताया कि जीपुरा एवं रामदासपुर गांव में  जहरीली शराब से दो युवकों की मौत के बाद पुलिस ने  नट समुदाय के 21 लोगों को गिरफ्तार किया था . जिसके विरोध में मेरे नेतृत्व मे महिलाओं ने स्थानीय थाने पर प्रदर्शन किया था जिस कारण पुलिस को 19 लोगो को छोड़ना पड़ा था .इसी कारण पुलिस ने बदले की कार्रवाई करते हुए मेरे घर दो चार शराब का पाउच दिखाकर मेरे पुत्र को जेल भेज रही है .

यह भी पढ़े

पूर्वजो के प्रति श्रद्धा ज्ञापित करने का पर्व है पितृपक्ष

राजद नेताओं ने दोनों पक्षों के लोगों से की मुलाकात, की गयी शांति बनाये रखने की अपील

आदर्श आचार संहिता के अनुपालन को ले हटाये गये बैनर-पोस्टर

आदर्श आचार संहिता के अनुपालन को ले हटाये गये बैनर-पोस्टर

Leave a Reply

error: Content is protected !!